<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Latest Feature:</strong> वॉट्सऐप पर आए दिन कोई ना कोई नया फीचर जरूर आता रहता है. कंपनी यूजर्स की जरूरत के हिसाब से फिर इन फीचर्स को सबके लिए रोलआउट करती है. ऐसे ही अब वॉट्सऐप की तरफ से एक नये फीचर के बारे में जानकारी दी गई है. जो कि गूगल की लाइव ट्रांसलेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा और ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग करेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने इस नये फीचर के बारे में जानकारी दी है. इसके मुताबिक, वॉट्सऐप पर एक नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर डेवलप किया जा रहा है, जो कि डिवाइस पर ही काम करेगा. इसका मतलब यह है कि डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर भेजने की बजाय डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जा सकता है. यह फीचर वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.15.9 में देखा गया है. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.9: what’s new?<br /><br />WhatsApp is working on a feature to translate all chat messages, and it will be available in a future update!<a href=" <a href="
— WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे काम करेगा यह फीचर? </h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, यह फीचर शुरुआत में केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में काम करेगा और बाद में इसे दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है. फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड करने पड़ सकते हैं. यह ट्रांसलेशन अपने आप चैट्स में हो जाएंगे और यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद नहीं लेनी होगी. </p>
<p style="text-align: justify;">स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए यूजर्स को उसपर लॉन्ग टैप करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले ऑप्शन्स में Translate ऑप्शन भी नजर आने लगेगा. इसक बाद यूजर्स इस पर टैप करेंगे और लाइव ट्रांसलेशन फीचर से कोई भी मैसेज ट्रांसलेट कर पाएंगे.सबसे बड़ी चीज यह है कि आप एक बार में ही कई मैसेजेस एक साथ सेलेक्ट कर ट्रांसलेट कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नये फोन की लॉन्चिंग के बाद Samsung के इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी लपक लो मौका!" href=" target="_blank" rel="noopener">नये फोन की लॉन्चिंग के बाद Samsung के इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी लपक लो मौका!</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! ट्रांसलेटर के जरिए दुनिया-जहान के किसी भी शख्स से कर सकेंगे बात
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles