<p style="text-align: justify;"><strong>Advance Spacesuit For Astronauts:</strong> रिसर्चर्स ने एस्ट्रोनॉट्स के लिए एक ऐसा सूट बनाया है, जोकि उनके पेशाब को पीने लायक पानी में रिसाइकल करके देगा. इस सूट का यूज नासा के आने वाले बड़े मिशन आर्टेमिस प्रोग्राम में किए जाने की योजना बनाई जा रही है. आर्टेमिस प्रोग्राम के अंदर नासा 2026 में अंतरिक्ष यात्रियों को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भेजना है. इसके अलावा 2030 तक इंसान को मंगल ग्रह पर भी भेजने की योजना पर काम हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">हॉलीवुड की फेमस साइंस फिक्शन फिल्म ड्यून में लोगों ने जो स्टिलसूट्स पहले थे. उसी से प्रेरणा लेते हुए ये प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. रिसर्चर्स की माने तो ये सूट सिर्फ 5 मिनट में पेशाब को प्योरिफाई करके उसे इंसानों के पीने लायक बना देगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;">किसने किया इस सूट को डेवलप?</h3>
<p style="text-align: justify;">इस स्पेशल सूट को वेइल कॉर्नेल मेडिसिन और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बनाया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. इसमें वैक्यूम-आधारित बाहरी कैथेटर और एक संयुक्त फॉरवर्ड-रिवर्स ऑस्मोसिस यूनिट लगी हुई है जो पेशाब को इकठ्ठा करके पांच मिनट के अंदर सीधे अंतरिक्ष यात्री को पीने की नली से शुद्ध पानी की निरंतर सप्लाई करता है. </p>
<p style="text-align: justify;">कॉर्नेल यूनिवर्सिटी शोधकर्ता सोफिया एटलिन के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों के पास फिलहाल के समय में उनके सूट के पानी के बैग में केवल एक लीटर पानी उपलब्ध होता है, जोकि लंबे चलने वाले मिशन के लिए पर्याप्त नहीं है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">जल्द किया जाएगा इस सूट का परीक्षण</h3>
<p style="text-align: justify;">अंतरिक्ष मिशन में जाने से पहले शोधकर्ता जल्द ही न्यूयॉर्क में नकली माइक्रोग्रैविटी स्थितियों के तहत सिस्टम की कार्यक्षमता और सुरक्षा को जानने के लिए वोलेंटियर्स के साथ व्यापक परीक्षण करने के लिए तैयार हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर हम इस सूट के वजन की बात करें तो शोधकर्ताओं ने इसें कॉम्पैक्ट और हल्का बनाया गया है, जिसका वजन लगभग 8 किलोग्राम है और माप 38 सेमी, 23 सेमी, 23 सेमी है, इसे स्पेससूट के लिए उपयुक्त माना जाता है, जो मिशन के दौरान आवश्यक हाइड्रेशन और आराम दे सकता है</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="TATA-BSNL की डील से Jio-Airtel का कटेगा पत्ता! कोने-कोने तक पहुंचेगा फास्ट इंटरनेट" href=" target="_blank" rel="noopener">TATA-BSNL की डील से Jio-Airtel का कटेगा पत्ता! कोने-कोने तक पहुंचेगा फास्ट इंटरनेट</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
अगर लगेगी प्यास तो एस्ट्रोनॉट खुद का ही पी सकेंगे पेशाब, वैज्ञानिकों ने तैयार किया जबरदस्त स्पेससूट
Related articles