<p style="text-align: justify;"><strong>Dumbphones vs Smartphones:</strong> बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रही है. इसके बावजूद Dumbphone (जिन्हें फीचर फोन भी कहा जाता है) में लोगों की रुचि फिर से बढ़ रही है. इसके पीछे कई वजहें सामने आई हैं. सस्ते में मिल रहे इस फोन के साथ साथ इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाती हैं. यहां तक कि अब फीचर फोन्स में भी जरूरत के सारे ऐप्स मिल जाते हैं, जिसे डेली यूज में इस्तेमाल किया जा सके. आइए, इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर घंटों बिताने वाले लोगों के लिए Dumbphone ज्यादा बेहतर विकल्प बनता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्यों लोग लगातार सोशल मीडिया से दूर जा रहे हैं, ताकि वे खुद को थोड़ा आराम दे सकें. ऐसे में Dumbphone उनके वास्तविक जीवन पर ध्यान केंद्रित करने का एक और रास्ता प्रदान कर रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सादगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन की तरह फीचर फोन्स में ज्यादा खासियत नहीं होते, लेकिन बुनियादी सुविधाएं जैसे कॉल, टेक्स्ट, गाना आदि के लिए ये कम बजट में बेहतर विकल्प होता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्राइवेसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फीचर फोन में स्मार्टफोन की तरह साइबर फ्रॉड का खतरा भी कम होती है. इसमें लोगों की प्राइवेसी भी जल्दी लीक नहीं होती. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टिकाऊपन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आम स्मार्टफोन के मुकाबले फीचर फोन की लाइफ ज्यादा होती है. ये सस्ते होते हैं लंबी लाइफ की वजह से लोगों को खासा प्रभावित करते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन की तरह फीचर फोन ज्यादा एंटरटेनर नहीं होते. ऐसे में आप बहुत सारी सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकते. यहां तक कि ये फोन हर किसी के लिए सही नहीं होता. हालांकि, यदि आप डिजिटल दुनिया से थोड़ा आराम चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये हैं फीचर फोन्स के फेमस मॉडल्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Nokia 3310<br />Punkt MP02<br />Light Phone II<br />AGM A10<br />Hisense F20</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिर्फ रिचार्ज नहीं, कॉलर ट्यून के जरिए भी मोटा पैसा कमा रहीं मोबाइल कंपनियां, जानें कैसे हो रहा ये काम?</strong></p>" href=" target="_self">सिर्फ रिचार्ज नहीं, कॉलर ट्यून के जरिए भी मोटा पैसा कमा रहीं मोबाइल कंपनियां, जानें कैसे हो रहा ये काम?</a></strong></p>
Dumbphones vs Smartphones: स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन क्यों बन रहे लोगों की पसंद? जानें 3 बड़े कारण
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles