<p style="text-align: justify;"><strong>Reliance Jio ISD Plans:</strong> टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ISD रिचार्ज प्लान्स को नया रूप दिया है, जिनकी शुरुआत मात्र ₹39 से हो रही है. इन नए प्लान्स में 7 दिनों की अवधि के लिए विशेष मिनट्स मिलते हैं, और जियो का दावा है कि यह ISD मिनट्स सबसे किफायती दरों पर उपलब्ध हैं. जियो ने बांग्लादेश, यूके, सऊदी अरब, नेपाल, चीन, जर्मनी, नाइजीरिया, पाकिस्तान, कतर, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्पेन और इंडोनेशिया के लिए ISD रिचार्ज प्लान की दरों को संशोधित किया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस जियो के नए ISD प्लान्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो का अमेरिका और कनाडा के लिए ISD प्लान ₹39 से शुरू होता है, जिसमें 7 दिनों के लिए 30 मिनट का टॉक टाइम मिलता है. वहीं, बांग्लादेश के लिए ₹49 का प्लान, और सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और हांगकांग के लिए ₹59 का प्लान है, जिसमें क्रमशः 20 और 15 मिनट का टॉक टाइम मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के लिए ₹69 का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 15 मिनट का टॉक टाइम मिलता है, और यूके, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन के लिए ₹79 का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 10 मिनट का टॉक टाइम दिया जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस जियो के नए 1,028 और 1,029 रुपये वाले प्लान्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में रिलायंस ने ₹1,028 और ₹1,029 के कुछ फ्री बेनिफिट्स वाले नए रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं. ₹1,028 प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 SMS और प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, जहां जियो की 5G सेवा उपलब्ध है, वहां मुफ्त 5G डेटा भी मिलता है. साथ ही इसमें स्विगी वन लाइट की मुफ्त सदस्यता और जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, 1,029 रुपये वाले प्लान में भी लगभग वही बेनिफिट्स मिलते हैं, जो रुपये 1,028 प्लान में दिए जाते हैं, जैसे 84 दिनों की वैधता, 100 SMS और प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी. हालांकि, इस प्लान के साथ उपयोगकर्ताओं को जियो ऐप्स के अलावा Amazon Prime Lite की सदस्यता भी मिलती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Gifts Under 1000: U&i ने TWS और पॉवरबैंक समेत लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट, इन बड़ी कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर</a></strong></p>
अब 39 रुपये में होगी 21 देशों में बात! Reliance Jio ने लॉन्च किए अपने नए ISD प्लान्स, जानें बेनिफिट्स
Related articles