बड़ा हादसा! चार्जिंग के दौरान बम की तरह फटा iPhone 14 Pro Max, Apple ने तुरंत लिया ये एक्शन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 14 Pro Max Blast News:</strong> चीन में कथित तौर पर iPhone 14 Pro Max में ब्लास्ट की खबर सामने आई है. रिपोट्स के मुताबिक, यहां एक महिला का &nbsp;iPhone 14 Pro Max में रात में चार्जिंग के दौरान आग लग गई. &nbsp;शांक्सी रेडियो और टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट मे बताया गया कि आईफोन की बैटरी में हुए ब्लास्ट के बाद डिवाइस में आग लगी है. इस घटने के बाद कंपनी ने भी बयान जारी किया है और महिला से इस घटना की जांच के लिए डिवाइस मांगा है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आईफोन में लगी बैटरी असली थी या महिला के डिवाइस पर थर्ड पार्टी बैटरी लगी हुई थी. जांच के बाद ये भी पता चल पाएगा कि महिला ओरिजिनल चार्जर यूज कर रही थी या नकली.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">iPhone 14 Pro Max apparently exploded while charging,<br />causing severe burns!<a href=" <a href="
&mdash; choqao (@choqao) <a href=" 4, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<br />महिला ने साल 2022 में iPhone 14 Pro Max खरीदा था. इस फोन की वैलिडिटी खत्म हो चुकी थी. हालांकि, Apple ने महिला को कहा है कि उन्हें वारंटी की चिंता करने की जरूरत है. इस घटना के बाद कंपनी ने यूजर्स को आईफोन में थर्ड पार्टी बैटरी या फिर चार्जर यूज न करने की सलाह दी है. ऐसा करने से ब्लास्ट का खतरा काफी बढ़ जाता है. <br /><br /><strong>घटना के बाद कंपनी ने क्या कहा?</strong><br /><br />इस घटना के बाद कंपनी ने महिला से डिवाइस वापस करने के लिए कहा है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का ही इस्तेमाल करें. कंपनी ने यूजर्स को सुरक्षा के तौर पर फोन को बिस्तर या फिर तकिए के पास चार्ज न करने की सलाह दी है. कंपनी का कहना है कि चार्ज हो जाने के बाद चार्जर का प्लग भी ऑफ कर देना चाहिए. इसके साथ ही कंपनी ने थर्ड पार्टी चार्जर का यूज करने से भी मना किया है. कंपनी किसी भी डिवाइस में किसी तरह की खामी के संकेत दिखने पर तुरंत ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर चेक कराने की सलाह भी देती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Best Geyser under 5000: ठंड से बचना है तो तुरंत खरीदें ये सस्ते गीज़र, वरना बढ़ जाएगी कीमत!" href=" target="_self">Best Geyser under 5000: ठंड से बचना है तो तुरंत खरीदें ये सस्ते गीज़र, वरना बढ़ जाएगी कीमत!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!