<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> छठ पूजा भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के कुछ हिस्सों में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व सूर्य देवता और छठी मइया को समर्पित होता है, जिसमें भक्त सूरज की आराधना कर उनसे समृद्धि और सुख-शांति की कामना करते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में खासतौर से नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं. आजकल के मॉर्डन टेक्नोलॉजी वाले जमाने में लोग त्योहारों पर शुभकामनाएं देने के लिए WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए आकर्षित स्टिकर्स बनाते हैं और उन्हें सेंड करते हैं. अगर आप व्हाट्सएप के जरिए छठ पूजा का स्टिकर भेजने का तरीका नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको व्हाट्सएप स्टिकर्स बनाने के कुछ तरीके बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Sticker पैक डाउनलोड करें</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>छठ पूजा के स्टिकर डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाना होगा.</li>
<li>’Chhath Puja WhatsApp Stickers’ सर्च करना होगा. </li>
<li>यहां आपको कई तरह के स्टिकर पैक मिल जाएंगे जो छठ पूजा के लिए बनाए गए हैं. </li>
<li>इनमें से अपने पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड करें.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp पर स्टिकर पैक जोड़ें</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>डाउनलोड किए गए स्टिकर पैक को ओपन करें. </li>
<li>यहां पर एक विकल्प आएगा जिसमें लिखा होगा "Add to WhatsApp". इसे टैप करने पर यह स्टिकर पैक आपके WhatsApp में जुड़ जाएगा.</li>
<li>अब ये स्टिकर आपके WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में दिखने लगेंगे.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्टिकर भेजकर शुभकामनाएं दें</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>स्टिकर पैक जोड़ने के बाद, WhatsApp चैट को ओपन करें जहां आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं. </li>
<li>चैट विंडो के नीचे बने स्टिकर आइकन पर क्लिक करें.</li>
<li>वहां से छठ पूजा के स्टिकर का चुनकर भेज दें. </li>
<li>इस तरह आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को मजेदार और आकर्षक तरीके से शुभकामनाएं दे सकते हैं.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>खुद के स्टिकर बनाएं </strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यदि आप खुद के छठ पूजा स्टिकर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ‘Sticker Maker’ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा. इसके जरिए आप छठ पूजा के पारंपरिक चित्रों, व्रत से जुड़े फोटो, या अपनी खुद की तस्वीरों से भी स्टिकर बना सकते हैं. ऊपर बताए गए इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप के जरिए छठ पूजा के लिए कुछ बेहतरीन स्टिकर्स बना सकते हैं और उसके जरिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iQOO 13 की लॉन्च डेट आई सामने, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी सबकुछ होगा धांसू!" href=" target="_self">iQOO 13 की लॉन्च डेट आई सामने, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी सबकुछ होगा धांसू!</a></strong></p>
Chhath Puja 2024: छठ पूजा की शुभकामनाएं भेजने के लिए कैसे बनाएं WhatsApp Stickers
Related articles