<p style="text-align: justify;"><strong>BGMI Tips and Tricks:</strong> बीजीएमआई भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम्स में से एक है. इस गेम को इसके डेवलपर क्राफ्टन ने पबजी के भारत में बैन होने के बाद बनाया था और रिलीज किया था. यह गेम पबजी जैसा ही है, लेकिन इसे भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार बनाया गया है. ऐसे में यह भारतीय गेमर्स के सबसे पसंदीदा मोबाइल गेम्स में एक है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>BGMI का प्रो गेमर कैसे बनें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर गेमर्स इस गेम के मास्टर बन जाते हैं, तो उनके कई तरह के बेनिफिट्स भी होते हैं. बीजीएमआई के प्रो गेमर बनने के बाद गेमर्स इस गेम के प्रोफेशनल गेमर्स बन जाते हैं. उसके बाद वह बीजीएमआई के अलग-अलग बड़े टूर्नामेंट्स में भाग ले सकते हैं, जिनकी प्राइज मनी लाखों रुपये होती है. उन टूर्नामेंट्स को जीतकर गेमर्स पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा गेमर्स यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर भी कमाई कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, ये सब करने से पहले गेमर्स को बीजीएमआई में मास्टर बनना होगा और उसके लिए उन्हें कुछ खास टिप्स की जरूरत पड़ सकती है. हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>1. अच्छी लूट का चयन करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मैप पर ऐसी जगह लैंड करें, जहां आपको अच्छी लूट मिल सके लेकिन वहां पर ज्यादा प्लेयर्स भी ना हों. ध्यान रखें कि लैंड करते ही जल्द से जल्द आपके पास असॉल्ट राइफल्स, हेलमेट, वेस्ट और हेल्थ सप्लाईज होना जरूरी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>2. कवर लेना और सतर्क रहना</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कभी भी मैदान पर खुले में रहने की गलती ना करें. हमेशा कवर लें और किसी ऊंची ग्राउंड पर रहें. इससे आप दुश्मनों को आसानी से देख सकते हैं लेकिन दुश्मन आपको आसानी से नहीं देख पाएंगे. ऐसे में आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3. फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स ट्रैक करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दुश्मनों के फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स को फॉलो करें. सीधे उनके सामने जाने की बजाय, उनकी मूवमेंट्स को ट्रैक करते हुए उनतक पहुंचें और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. इससे आप अपने ऊपर आने वाले खतरे को कम कर पाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>4. सेफ जोन में बने रहें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस बात का ध्यान रखें कि आप हमेशा मैप पर सेफ जोन में रहें. हमेशा इसके आसपास या इसमें रहते हुए गेम खेलें. इससे आप गेम में ज्यादा देर तक बने रह सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>5. टीममेट्स को रिवाइव करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप स्क्वॉड में खेल रहे हैं तो टीम के साथियों को रिवाइव करने को प्राथमिकता दें. इससे आपकी टीम मजबूत बनी रहेगी और जीतने की संभावना बढ़ जाएगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>6. अच्छे हेडफोन और स्मार्टफोन का उपयोग करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">BGMI खेलने के लिए आपके पास पावरफुल प्रोसेसर और जीपीयू से लैस स्मार्टफोन होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास अच्छी क्वालिटी के हेडफोन का होना भी जरूरी है, ताकि गेमिंग के दौरान कोई डिस्ट्रबेंस ना हो.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>7. ट्रेनिंग ग्राउंड का उपयोग करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">प्रो गेमर बनने के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करें. यहां आप सभी वाहनों और हथियारों को आज़माने का मौका मिलेगा. इससे आप अपनी स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>8. टीम को-ऑर्डिनेशन पर फोकस करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">टीम के साथ तालमेल बिठाकर गेमिंग करें. इससे आप नॉकआउट होने की स्थिति में रिवाइव हो सकते हैं और टीम के साथ मिलकर दुश्मनों का सामना कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>9. मेटा के अनुसार वेपन पर मास्टरी करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस गेम का मास्टर बनने के लिए आपको हथियारों का सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. मेटा के अनुसार वेपन पर मास्टरी करने से विनर बनने के चांसेस बढ़ जाते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>10. प्रैक्टिस और धैर्य</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बीजीएमआई या किसी भी गेम में प्रैक्टिस ही आपको प्रो गेमर बनाती है. शुरुआत में अच्छे रिजल्ट्स ना मिलने पर उदास ना हों. दूसरे प्लेयर्स का गेमप्ले देखकर उनसे सीखने की कोशिश करें. अपने धैर्य को बनाए रखें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें. </p>
<p style="text-align: justify;">इन टिप्स को फॉलो करके आप BGMI में मास्टर बन सकते हैं और अपनी गेमिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं. इसके साथ ही, आप गेमिंग टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर लाखों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Elon Musk की X (Twitter) से अब ढूंढ पाएंगे नौकरी, Linkedin को टक्कर देने वाली सर्विस लॉन्च" href=" target="_self">Elon Musk की X (Twitter) से अब ढूंढ पाएंगे नौकरी, Linkedin को टक्कर देने वाली सर्विस लॉन्च</a></strong></p>
BGMI का प्रो मैक्स गेमर बनना है तो फॉलो करें ये 10 टिप्स, और फिर देखें कमाल!
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles