Jio यूजर्स को बड़ी राहत! अब आसानी से ब्लॉक कर पाएंगे स्पैम कॉल और SMS, ये प्रोसेस करें फॉलो

- Advertisement -



<div id=":qf" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":sx" aria-controls=":sx" aria-expanded="false">
<p>अगर आप भी स्पैम कॉल्स से तंग आ गए हैं और कोई ऐसा तरीका चाहते हैं, जिससे स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाए तो हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं. अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. <br /><br />दरअसल, MyJio ऐप के जरिए आप स्पैम कॉल को एक क्लिक में बंद कर सकते हैं. ये एक बेहद आसान तरीका है. &nbsp;इसके साथ ही कुछ विज्ञापन कॉल को आने देने के लिए इन कॉल्स को पार्शियल रूप से ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा, जिसके बाद आपको स्पैम कॉल्स से राहत मिल जाएगी. बता दें कि देश में स्पैम कॉल्स और SMS की वजह से रोजाना लोगों से ठगी की जा रही है, जिसे देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए फीचर्स दे रही है.<br /><br /><strong>इस तरह मिलेगा फायदा</strong><br /><br />जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस वाले ऑप्शन को इनेबल करना है. इस छोटी सी सेटिंग से आप स्पैम कॉल और एसएमएस के साथ साथ टेलीमार्केटिंग कॉल्स पर भी लगाम लगा पाएंगे और उन्हें ब्लॉक कर पाएंगे. अगर यूजर्स चाहें तो ब्लॉक की जाने वाली कॉल और मैसेज की कैटेगरी सेलेक्ट कर फिल्टर कर के DND सर्विस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसमें बैंकिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. <br /><br /><strong>स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए ये प्रोसेस करें फॉलो</strong><br /><br />1. स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए सबसे आपको माय जियो ऐप ओपन करना है.<br />2. इसके बाद ‘मोर’ पर क्लिक करें.<br />3. फिर नीचे डू नॉट डिस्टर्ब पर क्लिक करें.<br />4. यहां आपको &nbsp;फुली ब्लॉक्ड, प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक्ड और कस्टम प्रेफरेंस जैसे ऑप्शन दिखेंगे.<br />5. अगर आप फुली ब्लॉक्ड ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो फर्जी कॉल्स और SMS पर लगाम लग सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Meta की बड़ी कार्रवाई, इस साल 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला" href=" target="_self">Meta की बड़ी कार्रवाई, इस साल 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!