<div id=":2mq" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":300" aria-controls=":300" aria-expanded="false">
<p><strong>Poco C75 5G Smartphone Leak Details:</strong> दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Poco जल्द ही Poco M7 Pro को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है. कंपनी के मुताबिक, कंपनी अपना नया फोन 17 दिसंबर को भारत में पेश करने वाली है. लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में लीक्स सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन अक्टूबर में लॉन्च हुए Poco C75 का 5G वर्जन होगा. यहां हम आपको Poco M7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.<br /><br />Poco ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर दोनों फोन्स के लिए प्रोमो पेज लाइव किए हैं, जिसमें उनके डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है. लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुलएचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट है. इस फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. वहीं, बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा.</p>
<p><strong> जानें क्या मिलेगा खास</strong><br /><br />लीक्स के मुताबिक, Poco C75 5G अपने 4G मॉडल की तरह ही नजर आएगा. लेकिन इसमें स्नैपड्रैगन 4एस जनरेशन 2 प्रोसेसर मिलेगा. वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें सोनी कैमरा भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा. <br /><br /><strong>Poco C75 के स्पेसिफिकेशन</strong> <br /><br />Poco C75 में 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,640 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है. इस फोन में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, कैमरे की बात करें तो इस फोन में रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है. <br /><br />कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 मिमी जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><a title="Keypad Phone चलाने वालों के लिए अलग से आएगा टैरिफ प्लान? सरकार ने दिया जवाब" href=" target="_self">Keypad Phone चलाने वालों के लिए अलग से आएगा टैरिफ प्लान? सरकार ने दिया जवाब</a></p>
</div>
हो गया कंफर्म! इस दिन Poco M7 Pro के साथ C75 5G होगा लॉन्च, जानें नए स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास?
Related articles