<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube TV Plan Price Hiked:</strong> अगर आप YouTube Tv के सब्सक्राइबर हैं तो आपको जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. दरअसल, कंपनी ने स्ट्रीमिंग सर्विस को महंगा करने का फैसला लिया है, जिससे आपका महीने का बिल बढ़ जाएगा. गुरुवार को यूट्यूब ने बताया कि वह अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस के बेस प्लान को 10 डॉलर (लगभग 850 रुपये) करने जा रही है. कंपनी ने इसके पीछे कंटेट की बढ़ती लागत और दूसरे निवेश को कारण बताया है. इसके बाद कंपनी के प्लान महंगे हो जाएंगे. अगले महीने यानी जनवरी से कंपनी के प्लान की कीमत $82.99 (लगभग 7,042 रुपये) हो जाएगी. यह मौजूदा सब्सक्राइबर्स के साथ-साथ नए साइन-अप करने वाले कस्टमर्स पर भी लागू होगी. हालांकि, इसका असर उन सब्सक्राइबर्स पर नहीं पड़ेगा, जो किसी विशेष प्रमोशनल प्लान पर यूट्यूब टीवी देख रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने अपने बयान में क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने कहा कि उसने सोच-समझकर यह फैसला लिया है और उसे पता है कि इसका असर उसके ग्राहकों पर पड़ेगा. बता दें कि कंपनी पिछले सालों में कई बार अपने इस प्लान की कीमत बढ़ा चुकी है. 2017 में इसे 35 डॉलर (2,970 रुपये) प्रति महीने की दर से शुरू किया गया था. 2019 में इसकी कीमत बढ़कर 50 डॉलर (4,242 रुपये) हो गई. उसके बाद से लगातार इसकी कीमत में बढ़ोतरी जारी है. पिछले साल मार्च में भी गूगल ने इसकी कीमत बढ़ाई थी और तब इसे 72.99 डॉलर (6,194 रुपये) प्रति महीने कर दिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट बनी वजह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ साल पहले तक प्लान की कीमत में बढ़ोतरी के साथ यूट्यूब अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए चैनल जोड़ रही थी, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी ऐसा कुछ नहीं किया गया है. कंपनी लाइसेंस को लेकर कई विवादों से जूझ रही है, जिससे उस पर दबाव बढ़ा है. इसलिए इस बार की बढ़ोतरी के पीछे ऑपरेशनल कॉस्ट में इजाफे को वजह बताया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सर्विसेस भी हुईं महंगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय में न सिर्फ यूट्यूब बल्कि नेटफ्लिक्स, ऐपल टीवी और डिज्नी आदि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भी अपने प्लान के प्राइस बढ़ाए हैं और अपने यूजर-बेस को बढ़ाने के लिए पासवर्ड लिमिट जैसी कई नई चीजें जोड़ी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Pixel 9 से कितना अलग होगा Google Pixel 9a? लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफेकशन और फीचर्स" href=" target="_self">Google Pixel 9 से कितना अलग होगा Google Pixel 9a? लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफेकशन और फीचर्स</a></strong></p>
नए साल से पहले YouTube ने दिया बड़ा झटका! TV सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ा दी इस प्लान की कीमत
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles