<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL Data Plan:</strong> अगर कोई कंपनी अपने किसी प्लान में आपको रोजाना 200GB से अधिक डेटा दे रही हो तो यकीनन आप मना नहीं कर पाएंगे. इतने डेटा में आप अपने घर के साथ-साथ अपने ऑफिस के भी सारे काम निपटा सकते हो. अगर आप रोजाना घंटों तक OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और टीवी शो देखेंगे तो भी यह डेटा खत्म नहीं होने वाला. सरकारी कंपनी BSNL अपने एक प्लान में इतना ही डेटा ऑफर कर रही है. इसके अलावा कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL Fiber Ruby OTT Broadband Plan</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में कंपनी हर महीने 6500GB डेटा ऑफर कर रही है. यानी रोजाना 200GB से अधिक डेटा. इस डेटा को एक्सेस करने के लिए 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. यानी आपको डेटा बैलेंस और स्पीड, दोनों की ही चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी. अगर किसी भी तरह आप ये पूरा डेटा यूज कर लेते हैं, तब भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा. आप 40 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग का भी फायदा मिल रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान में केवल इंटरनेट डेटा और कॉलिंग ही नहीं मिल रही है. इनके साथ-साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार, हंगामा, लायंस गेट, शेमारू मी, शेमारू, सोनीलिव प्रीमियम, Zee5 प्रीमियम और YuppTV का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. इतने ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको हर महीने 4,799 रुपये चुकाने होंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सस्ता प्लान भी ऑफर कर रही है BSNL</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप इतना महंगा प्लान न लेकर सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो BSNL का Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है. इसमें 20Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 1000GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और फ्री वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इस प्लान की कीमत 329 रुपये प्रति महीना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Alert! Smart Watches के स्ट्रैप्स में मिला खतरनाक केमिकल, बन सकता है कैंसर का कारण" href=" target="_self">Alert! Smart Watches के स्ट्रैप्स में मिला खतरनाक केमिकल, बन सकता है कैंसर का कारण</a></strong></p>
रोजाना 200GB से अधिक हाई-स्पीड डेटा और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने मचाया तहलका!
Related articles