Xiaomi Pad 7 की पहली सेल आज से, ऑफर में मिल रही इतनी छूट, जानें कहां से खरीदें

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Pad 7 Sale:</strong> चाइनीज ब्रांड Xiaomi ने पिछले हफ्ते एक नया टैबलेट Xiaomi Pad 7 लॉन्च किया था. इसमें कई अपग्रेड्स के साथ नैनो टैक्स्चर डिस्प्ले दिया गया है. आज से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो रही है. 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से यह बिक्री के लिए लाइव हो जाएगा. अगर आप शानदार फीचर्स के साथ एक अच्छा टैबलेट खरीदना चाह रहे हैं तो Xiaomi Pad 7 एक बेहतरीन ऑप्शन है. आइये जानते हैं कि इसे कहां से खरीदा जा सकता है और इस पर क्या ऑफर मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सबसे पहले जानिये फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी इसे Xiaomi Pad 6 के मुकाबले डिजाइन, फीचर और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लेकर आई है. इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स Pad 6 से मिलते-जुलते हैं. यह फ्लैट फ्रेम के साथ स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन में आता है. इसका कैमरा मॉड्यूल कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से प्रेरित है. स्क्वेयर आकार वाले इस मॉड्यूल में 13MP कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसा है डिस्प्ले और प्रोसेसर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Xiaomi Pad 7 में 11.2 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 3.2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके टॉप वेरिएंट में नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह ग्लेयर और रिफ्लेक्शन को बहुत हद तक कम कर देता है. इससे विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर होता है. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है, जो मल्टी-टास्किंग को आसान बनाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और कलर ऑप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पावर के लिए Xiaomi Pad 7 में 8,850mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसके लिए चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा. यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी के हाइपर OS 2.0 पर रन करता है. नया टैब ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेग ग्रीन कलर में उपलब्ध करवाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां से खरीदें और क्या है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन, Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. Xiaomi Pad 7 के बेस (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. 12GB+256 वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 30,999 रुपये और इसके नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले एडिशन के लिए 32,999 रुपये चुकाने होंगे. ICICI बैंक कार्ड से इन्हे 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रह जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="खतरे में इंजीनियर्स की नौकरी! मार्क जुकरबर्ग ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘2025 में AI…’" href=" target="_self">खतरे में इंजीनियर्स की नौकरी! मार्क जुकरबर्ग ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘2025 में AI…'</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!