<p style="text-align: justify;">iPhone 16 सीरीज Apple की फ्लैगशिप सीरीज है. iPhone 16 इसका बेस मॉडल है और यह खूब पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने इसमें कई AI फीचर्स दिए हैं और इसे ‘बिल्ट फॉर ऐपल इंटेलीजेंस’ भी बता रही है. हालांकि, इसके कैमरा और लेटेस्ट अपडेट को लेकर लोग कुछ शिकायतें कर रहे हैं. शिकायत करने वालों में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी शामिल हैं. उन्होंने एक्स पर इस फोन को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. आइये जानते हैं कि उन्होंने कहा लिखा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन के कैमरा से खुश नहीं हैं शर्मा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शर्मा आईफोन 16 के कैमरा से खुश नहीं है. उन्हें इसका सॉफ्टवेयर और ऐप पसंद नहीं आ रही है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि कैसे आईफोन ने 16 में अपने कैमरा (सॉफ्टवेयर/ऐप) को खराब कर दिया है. यह इतना खराब है कि मैं पिक्सल लेने की सोच रहा हूं. क्या किसी और को भी ऐसी परेशानी हो रही है?’ </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">I am surprised how the iPhone killed its camera (software / app) so badly in 16. <br />It is so bad that I am seriously thinking of a Pixel now. <br />Anyone else going through the same struggles ?</p>
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) <a href=" 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">उनकी इस पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा कि उनके साथ भी ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके कैमरा या ऐप में कोई बड़ी दिक्कत है. एक और यूजर ने लिखा कि लेटेस्ट अपडेट के बाद उनके साथ भी ऐसा हो रहा है. वहीं कुछ अन्य यूजर्स लिख रहे हैं कि उनके साथ कोई दिक्कत नहीं आ रही है. किसी ने शर्मा को 16 प्रो लेने का सुझाव दिया है तो किसी ने उन्हें अपने कमेंट में पिक्सल फोन लेने के फायदे बताए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 16 में कैमरा के साथ रही है दिक्कत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 16 में कैमरा के साथ थोड़ी दिक्कत रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐपल ने इस फोन में कैमरा कंट्रोल को पेचीदा बना दिया है, वहीं कुछ इस बात से परेशान हैं कि उन्हें कैमरा ओपन करने के लिए डबल टैप करना पड़ता है. कई यूजर्स की यह शिकायत रही है कि कैमरा ओपन करते ही यह ब्लैक हो जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कौन-से फोन रखते हैं टेक कंपनियों के CEO? Elon Musk की पसंद ने किया सबको हैरान" href=" target="_self">कौन-से फोन रखते हैं टेक कंपनियों के CEO? Elon Musk की पसंद ने किया सबको हैरान</a></strong></p>
"इतना खराब है कि…", Paytm सीईओ को नहीं पसंद आया iPhone 16, इस वजह से हुए परेशान
Related articles