क्या iPhone 16 Pro Max से बेहतर होगा Samsung S25 Ultra का कैमरा? लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S25 Series Launch:</strong> सैमसंग आज लॉन्च होने वाले S25 अल्ट्रा में 200MP का मेन कैमरा देगी. ऐसे भी कयास हैं कि यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है. लॉन्चिंग से पहले ही इसका मुकाबला ऐपल के आईफोन 16 प्रो मैक्स के कैमरे के साथ किया जाने लगा है. दरअसल, बेहतर कैमरे को लेकर पिछले करीब एक दशक से सैमसंग और ऐपल के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. आइये जानते हैं कि ये दोनों फोन कैमरे की लड़ाई में एक-दूसरे के सामने कहां खड़े हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दोनों के बीच कड़ा मुकाबला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईफोन 16 प्रो सीरीज में 48 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में S25 अल्ट्रा को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. कुछ लीक्स में बताया गया है कि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें नए सेंसर दिए जाएंगे. हार्डवेयर के अलावा सैमसंग बाकी चीजों को भी अपडेट कर रही है, जिससे कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>S25 अल्ट्रा में मिलेगा कंपनी का पहला 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपलब्ध है, लेकिन सैमसंग पहली बार S25 अल्ट्रा में यह कैमरा देने जा रही है. यह f/1.9 अपर्चर के साथ 1/2.52 इंच के ISOCELL JN3 सेंसर से लैस होगा, जो 16 प्रो मैक्स के f/2.2 अपर्चर वाले 48 MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर से बेहतर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग में मिल सकती है बेहतर इमेज क्वालिटी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;S25 अल्ट्रा में 200MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 10 MP 3x और 50 MP 5x टेलीफोटो लेंस मिलेगा. ये Snapdragon 8 Elite chip के इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ बेहतर इमेज क्वालिटी दे पाएंगे. सैमसंग के डुअल टेलीफोटो लेंस, हाई रेजॉल्यूशन वाले मेन सेंसर के साथ मिलकर ऐपल के फ्लैगशिप डिवाइस को मात दे सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अल्ट्रा में मिलेगा मल्टी कैमरा शूटिंग का ऑप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग S25 अल्ट्रा एक नए मोड के साथ लॉन्च हो सकता है, जो यूजर्स को एक ही समय पर अलग-अलग कैमरा से रिकॉर्डिंग की सुविधा देगा. इससे यूजर एक ही सीन को एक जगह से अलग-अलग एंगल से शूट कर पाएंगे. आईफोन 16 प्रो मैक्स में ऐसा फीचर नहीं है और यह एक समय पर केवल एक ही कैमरे से शूट कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="आज खत्म होगा S25 अल्ट्रा का इंतजार, लॉन्च से पहले जानें इस फ्लैगशिप फोन की 10 बड़ी बातें" href=" target="_self">आज खत्म होगा S25 अल्ट्रा का इंतजार, लॉन्च से पहले जानें इस फ्लैगशिप फोन की 10 बड़ी बातें</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!