लीक हो गया iPhone 17 का डिजाइन! Pixel जैसा है रियर कैमरा मॉड्यूल, जानें कब होगा लॉन्च

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 17 Series:</strong> iPhone 17 सीरीज इस साल के अंत तक दुनियाभर में लॉन्च हो सकता है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में iPhone 17 से जुड़ी लीक जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं. इस बार, इस सीरीज में बेस, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स के साथ एक स्लिम वेरिएंट भी शामिल हो सकता है. पहले एक लीक ने संकेत दिया था कि इस सीरीज में रियर कैमरा मॉड्यूल का नया डिज़ाइन हो सकता है. अब, एक नई लीक इस दावे की पुष्टि करती है और एक वाइजर-स्टाइल कैमरा यूनिट दिखाती है, जो हाल के iPhones में देखे गए वर्गाकार कैमरा डिज़ाइन से अलग है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 का लीक बैक पैनल डिज़ाइन</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">iPhone 17, the design seems confirmed. <a href="
&mdash; Majin Bu (@MajinBuOfficial) <a href=" 21, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">टिप्स्टर Majin Bu (@MajinBuOfficial) ने मंगलवार को X पर iPhone 17 के बैक पैनल की लाइव तस्वीरें साझा कीं. पोस्ट में iPhone वेरिएंट का ज़िक्र नहीं किया गया, लेकिन यह बेस मॉडल हो सकता है. तस्वीर में टॉप पर एक वाइजर जैसा पिल-शेप्ड मॉड्यूल देखा गया, जिसमें बाईं ओर एक सिंगल कैमरा कटआउट है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस वाइजर-स्टाइल डिज़ाइन की तुलना Google Pixel स्मार्टफोन्स के कैमरा मॉड्यूल से की जा सकती है. ध्यान देने योग्य है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में वर्टिकल एलिप्टिकल रियर कैमरा मॉड्यूल हैं, जबकि प्रो मॉडल्स में iPhone 11 के बाद से वर्गाकार डिज़ाइन देखा गया है. पहले एक लीक ने दावा किया था कि यह नया डिज़ाइन "फ्रंट स्ट्रक्चर लाइट" के लिए जगह बनाने के लिए होगा, जो शायद Face ID के लिए उपयोग किया जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 सीरीज के संभावित फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro और Pro Max में 48-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरे और 5x ऑप्टिकल ज़ूम हो सकता है. यह iPhone 16 Pro मॉडल्स के 12-मेगापिक्सल कैमरों के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा. iPhone 16 Pro और Pro Max में 12-मेगापिक्सल के TrueDepth सेल्फी कैमरे हैं, जबकि iPhone 17 Pro मॉडल्स में 24-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा AI फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Apple, iPhone 17 Air मॉडल को Samsung Galaxy S25 Slim के मुकाबले उतार सकता है. पहले लीक ने दावा किया था कि iPhone 17 Air 5.5mm पतला होगा और eSIM कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. यह A18 या A19 चिपसेट, 8GB RAM और Apple की इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" RAM और पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द दस्तक देगा iQOO Neo 10R, जानें कितनी होगी कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!