<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Fraud:</strong> iPhone और Android यूजर्स को अब सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी इन्हें टारगेट कर रहे हैं. हाल ही में आए एक नए अलर्ट के मुताबिक, यूजर्स को ऐसी PDF फाइल्स खोलने से बचना चाहिए जो अनजानी सोर्स से आई हों, क्योंकि इनमें वायरस और हानिकारक लिंक हो सकते हैं, जो आपका डेटा और क्रेडेंशियल चुरा सकते हैं. यह चेतावनी Zimperium द्वारा जारी की गई है, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हैकर्स अब ऐसे PDF फाइल्स तैयार कर रहे हैं, जो पारंपरिक सुरक्षा जांच से बच जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इन फाइल्स में हानिकारक लिंक छिपे होते हैं, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, 20 से अधिक संक्रमित PDF फाइल्स और 630 फिशिंग पेजों की पहचान की जा चुकी है. यह साइबर क्रिमिनल नेटवर्क 50 से अधिक देशों के यूजर्स को प्रभावित कर सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करता है यह अटैक?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हैकर्स अपने मैलवेयर से भरी PDF फाइल्स को प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे United States Postal Service (USPS) के ऑफिशियल संदेशों के रूप में भेजते हैं. ये फाइलें बैंक, डिलीवरी सर्विसेज या किसी अन्य प्रसिद्ध ब्रांड की ओर से आ सकती हैं. इन फाइल्स के अंदर हानिकारक लिंक होते हैं, जिन्हें छिपाने के लिए हैकर्स विशेष तकनीकों का उपयोग करते हैं, ताकि ये पारंपरिक सुरक्षा सॉफ़्टवेयर द्वारा पकड़े न जा सकें.</p>
<p style="text-align: justify;">मोबाइल स्क्रीन की छोटी साइज़ और सुरक्षा सॉफ़्टवेयर की कम मजबूती के कारण, यूजर्स इन फाइल्स को खोलने से पहले ठीक से जांच नहीं कर पाते. यही कारण है कि यह खतरा और भी बढ़ जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे रखें खुद को सुरक्षित?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनजानी PDF फाइल्स से बचें:</strong> किसी भी अनजान सोर्स से मिलने वाली PDF फाइल को न खोलें, खासकर जब वह आपको बिना किसी संदर्भ के भेजी गई हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर से वेरिफाई करें:</strong> फाइल को खोलने से पहले इसे किसी विश्वसनीय सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर से स्कैन करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अंजान लिंक से सावधान रहें:</strong> अनजाने नंबरों या मेल्स से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि हैकर्स अक्सर इन लिंक को अर्जेंट या ऑफिशियल दिखाकर भेजते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें:</strong> अपने डिवाइस के सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें, ताकि उसमें मौजूद सुरक्षा फीचर्स सबसे प्रभावी रहें.</p>
<p style="text-align: justify;">इन सावधानियों को अपनाकर आप अपने मोबाइल डिवाइस को सुरक्षा की बेहतर परत दे सकते हैं और साइबर क्राइम से बच सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" महीने भारत में आ रहा Apple Intelligence! CEO टिम कुक ने की पुष्टि, जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>
iPhone और Android यूजर्स हो जाएं सावधान! इन PDF फाइल्स को भूल कर भी न खोलें, हैकर्स कर रहे अटैक
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles