सिर्फ DeepSeek ही नहीं, चीन ला रहा और भी दमदार AI मॉडल, इसी साल होंगे लॉन्च

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">कुछ दिन पहले चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ता AI मॉडल लाकर हलचल मचा दी थी. इससे पहले इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी OpenAI के ChatGPT का बोलबाला था. अब चीनी कंपनियां उसे चुनौती देने लगी है और इस साल यह मुकाबला और कड़ा होने की उम्मीद है. DeepSeek के बाद अब चीन से अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में अपना जलवा दिखाने को तैयार है. चीनी कंपनियों ने बाकी कंपनियों से अधिक दमदार AI मॉडल लाने की बात कही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>DeepSeek है महज शुरुआत&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों से चीनी कंपनियों की प्रगति को देखते हुए DeepSeek को महज शुरुआत माना जा रहा है. DeepSeek की सफलता के बाद अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में आने को तैयार हैं. इनमें अलीबाबा, बाइटडांस और टेन्सेंट आदि शामिल हैं. ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस साल चीनी और अमेरिकी कंपनियों के बीच तो मुकाबला होगा ही, साथ ही चीनी कंपनियां आपस में भी एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अलीबाबा ने किया बड़ा दावा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में अलीबाबा ने भी Qwen 2.5 नाम से अपना AI मॉडल लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल GPT 4o, मेटा के Llama और DeepSeek के R1 मॉडल को पीछे छोड़ सकता है. 29 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Qwen 2.5 टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो को भी हैंडल कर सकता है. यानी इसमें आपको AI चैटबॉट, कंटेट जनरेटर और डेटा प्रोसेसिंग के लिए टूल समेत सारी सुविधाएं मिलेंगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में मुकाबला कितना कड़ा होने जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत भी ला रहा अपना AI मॉडल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया था कि भारत इसी साल अपना पहला AI मॉडल तैयार कर लेगा. उन्होंने कहा कि OpenAI के ChatGPT और चीन के DeepSeek की तर्ज पर अपना मॉडल लाएगा और इसे अगले 6-8 महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्रिएटर्स की मौज! Instagram पर आने के लिए Meta दे रही 43 लाख रुपये, करने होंगे बस ये काम" href=" target="_self">क्रिएटर्स की मौज! Instagram पर आने के लिए Meta दे रही 43 लाख रुपये, करने होंगे बस ये काम</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!