<p style="text-align: justify;"><strong>Realme P3 Pro:</strong> Realme अपनी नई P सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर काफी समय से चर्चा में है. कंपनी लगातार इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ कर रही थी, और अब आखिरकार Realme P3 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. हालांकि, टीज़र्स के जरिए कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी भी इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और भारत में कीमत की पुष्टि नहीं हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन Flipkart और Realme के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. अगर आप इस नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और अपग्रेड्स के बारे में.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme P3 Pro: कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Segment’s strongest device has hit the road!<br /><br />The <a href=" powered by the dynamic Snapdragon 7s Gen 3, delivers the smoothest performance, making it a first in the segment.<br /><br />Launching on 18th Feb! <a href=" /><br />Know More:<a href=" href=" <a href="
— realme (@realmeIndia) <a href=" 6, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">Realme P3 Pro में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा, जिसे TSMC के 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर CPU पर 20% और GPU पर 40% ज्यादा परफॉर्मेंस देगा, जिससे यह मिड-रेंज मार्केट के लिए एक दमदार विकल्प बनेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन में AI-पावर्ड GT Boost फीचर मिलेगा, जिसे KRAFTON के साथ को-इंजीनियर किया गया है. यह नया गेमिंग टेक्नोलॉजी यूज़र्स को AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine और AI Ultra Touch Control जैसे फीचर्स प्रदान करेगा, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा. इसके अलावा, स्मार्टफोन में Aerospace VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो 6050mm² की कूलिंग एरिया कवर करेगा, जिससे हीटिंग की समस्या कम होगी. बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की Titan बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे यूज़र्स को बिना किसी रुकावट के परफॉर्मेंस मिलेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme P3 Pro: संभावित फीचर्स और कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Realme P3 Pro में क्वाड-कर्व्ड EdgeFlow डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, हालांकि डिस्प्ले का सटीक साइज अभी सामने नहीं आया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसमें 50MP का OIS मेन कैमरा मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">रंग विकल्पों की बात करें तो यह स्मार्टफोन Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown कलर में उपलब्ध हो सकता है. स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो इसे 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कीमत की बात करें तो, Realme P2 Pro को ₹21,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, इसलिए संभावना है कि Realme P3 Pro की कीमत ₹25,000 से कम होगी. कंपनी इसे Gen-Z यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश कर रही है, जिससे यह एक बजट फ्रेंडली और फीचर-पैक स्मार्टफोन साबित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" फरवरी को एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन! तीन 50MP कैमरों का मिलेगा सेटअप, जानें डिटेल्स</a></strong></p>
18 फरवरी को होगा लॉन्च Realme का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन! जानें कैसे होंगे फीचर्स
Related articles