<p style="text-align: justify;"><strong>Realme P3 Pro:</strong> Realme P3 Pro को 18 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कई प्रमुख फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिए हैं, जिनमें चिपसेट, डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी जानकारी शामिल है. यह फोन GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और BGMI (Battlegrounds Mobile India) के लिए खासतौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया होगा. अब कंपनी ने इस फोन का एक और खास फीचर टीज़ किया है. यह ग्लो-इन-द-डार्क डिज़ाइन के साथ आएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ग्लो-इन-द-डार्क डिज़ाइन और शानदार लुक</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Who needs candlelight when your phone glows?🕯️✨<br /><br />The <a href=" is <a href=" with its glow-in-the-dark design.<br /><br />Wishing you a glowing Valentine’s Day! 💖</p>
— realme (@realmeIndia) <a href=" 14, 2025</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<p style="text-align: justify;">Realme ने प्रेस रिलीज़ में पुष्टि की है कि P3 Pro का डिज़ाइन "Nebula Design" के साथ आएगा, जिसमें सेलुलॉइड टेक्सचर होगा. फोन में "Luminous Colour-Changing Fiber" का इस्तेमाल किया गया है, जो रोशनी को अवशोषित कर अंधेरे में चमकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">"42-डिग्री गोल्ड कर्वेचर" के कारण यह स्मार्टफोन बेहतर ग्रिप प्रदान करेगा. यह तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा—Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown. फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है. इसका थिकनेस सिर्फ 7.99mm होगा, जिससे यह स्लिम और स्टाइलिश लगेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme P3 Pro के अन्य दमदार फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा, जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस देगा. फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यह क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो शानदार विज़ुअल अनुभव प्रदान करेगा. इसमें एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम होगा, जिससे फोन अधिक गर्म नहीं होगा. GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी को Krafton के साथ मिलकर विकसित किया गया है, जिससे यह BGMI प्लेयर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होगा.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>AI Ultra-Steady Frames</li>
<li>Hyper Response Engine</li>
<li>AI Ultra Touch Control</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Flipkart पर होगी उपलब्धता</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Realme P3 Pro को भारत में Flipkart और Realme के ऑफिशियल ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन फीचर्स को देखते हुए यह एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" बुकिंग के नाम पर बढ़ रहे हैं फ्रॉड, इन तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे स्कैमर्स, ऐसे रहें सुरक्षित</a></strong></p>
लॉन्च से पहले लीक हुईं Realme P3 Pro की डिटेल्स! नए पैनल के साथ मारेगा एंट्री, यहां जानें पूरी जानकारी
Related articles