<p style="text-align: justify;">दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने किफायती आईफोन iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने 3 डिवाइस को ऑफिशियली बंद कर दिया है. इस लिस्ट में iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल होंगे. कंपनी के इस फैसले के बाद 16e Apple द्वारा बेचा जाने वाला सबसे किफायती iPhone है. हालांकि, इससे पहले iPhone SE 3 कंपनी का सबसे सस्ता iPhone था. वहीं, आईफोन 14 को उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी डिवाइस माना जाता था, जो प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स की तलाश में रहते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बंद किए गए ये 3 डिवाइस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Apple ने 16 सीरीज को लॉन्च करने के बाद ये बात साफ कर दी थी कि वे जल्द ही iPhone 14 और iPhone 14 Plus को डिस्कंटिन्यू कर देंगे. ऐसे में iPhone SE 3 और iPhone 14 को इस कारण बंद करने का फैसला लिया गया था, क्योंकि वे बाजार में लाइटनिंग पोर्ट वाले अकेले iPhone थे और EU ने अब सभी डिवाइस में USB Type-C को अनिवार्य कर दिया था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसी है कैमरा क्वालिटी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने iPhone 16e में 48MP का सिंगल कैमरा उपलब्ध कराया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;">फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और GPS सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. इस फोन में Apple का Emergency SOS via Satellite सपोर्ट भी दिया हुआ है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 16e के फीचर्स और कीमत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. यह आईफोन 16 की तरह A18 चिपसेट से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है. भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Made in India होगा Apple का लेटेस्ट iPhone 16e, कंपनी ने किया कंफर्म, जानें डिटेल्स" href=" target="_self">Made in India होगा Apple का लेटेस्ट iPhone 16e, कंपनी ने किया कंफर्म, जानें डिटेल्स</a></strong></p>
Apple यूजर्स को बड़ा झटका! iPhone 16e लॉन्च के बाद कंपनी ने बंद किए ये आईफोन, देखें लिस्ट
Related articles