<div id=":1hh" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1k4" aria-controls=":1k4" aria-expanded="false">
<p><strong>Made in India iPhone 16e:</strong> iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 के बाद अब लेटेस्ट iPhone 16e भी ‘मेड इन इंडिया’ होगा. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है. कंपनी ने इस साल अपने अफोर्डेबल SE मॉडल को नए नाम के साथ उतारा है. इसके कई फीचर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह हैं. कंपनी ने अब iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल को भारत में मैन्युफैक्चर करने की तैयारी की है. <br /><br /> नए iPhone 16e लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कहा कि iPhone 16 के सभी मॉडल के साथ-साथ नए मॉडल को भी भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा. कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रही है. खास बात ये भी है कि भारत में बने iPhone 16e को बाहर भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. पिछले साल एप्पल ने भारत में बने आईफोन को एक्सपोर्ट करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. </p>
<p><strong>iPhone 16e के फीचर्स और कीमत</strong></p>
<p>iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. यह आईफोन 16 की तरह A18 चिपसेट से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है. भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. </p>
<p><strong>कैसी है कैमरा क्वालिटी</strong></p>
<p>फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने iPhone 16e में 48MP का सिंगल कैमरा उपलब्ध कराया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.</p>
<p>फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और GPS सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. इस फोन में Apple का Emergency SOS via Satellite सपोर्ट भी दिया हुआ है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही Rekha Gupta का जलवा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में, तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर्स" href=" target="_self">दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही Rekha Gupta का जलवा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में, तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर्स</a></strong></p>
</div>
Made in India होगा Apple का लेटेस्ट iPhone 16e, कंपनी ने किया कंफर्म, जानें डिटेल्स
Related articles