<p style="text-align: justify;">लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर अपराधी कई तरीकों का सहारा लेते हैं. एक ऐसा ही तरीका रैंसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) होता है. इसमें साइबर अपराधी मालवेयर के जरिए कंप्यूटर या सिस्टम को लॉक कर देते हैं और इसे अनलॉक करने के लिए पैसों की मांग करते हैं. कंपनियों, संस्थाओं और दूसरे संगठनों को इसका खतरा ज्यादा रहता है, लेकिन यह इंडिविजुअल के साथ भी हो सकता है. हालिया सालों में इसके कई मामले सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि रैंसमवेयर अटैक क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे किया जाता है रैंसमवेयर अटैक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साइबर अपराधी किसी मलेशियस सॉफ्टवेयर के जरिए निशाना बनाए जाने वाले सिस्टम में मालवेयर पहुंचाते हैं. यह मालवेयर डिवाइस को लॉक कर सकता है या यूज के लायक नहीं छोड़ता. यह डेटा चोरी कर सकता है, डिलीट कर सकता है या इसे इन्क्रिप्ट भी कर सकता है. यह आपके डिवाइस से अन्य लोगों या कंपनियों के डिवाइस पर अटैक कर सकता है. इसके अलावा यह ऐसी सर्विस सब्सक्राइब कर सकता है, जिसके लिए भारी चार्ज देना पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिरौती की करते हैं मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आमतौर पर ऐसे अटैक के बाद साइबर अपराधी फिरौती की मांग करते हैं. यह आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी आदि में चुकाने को कहा जाता है, ताकि अटैकर्स तक पहुंचाना मुश्किल हो जाए. अगर कोई पैसे दे भी देता है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अटैकर्स डिवाइस को अनलॉक कर देंगे या डेटा चोरी नहीं करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है बचाव का तरीका?</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">रैंसमवेयर अटैक से पूरी तरह बचाव का कोई एक तरीका नहीं है. इसके लिए अलग-अलग स्तरों पर सावधानी की जरूरत होती है. </li>
<li style="text-align: justify;">असुरक्षित, नकली और संदिग्ध वेबसाइट पर न जाएं और न ही अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से मिले किसी ईमेल या लिंक आदि को ओपन करें.</li>
<li style="text-align: justify;">अपने डेटा और फाइल्स का नियमित तौर पर बैकअप लेते रहें. हो सकें तो डेटा का ऑफसाइट बैकअप तैयार करें.</li>
<li style="text-align: justify;">अपने सिस्टम को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें और कोई भी सिक्योरिटी खामी दिखने पर उसे दूर करें.</li>
<li style="text-align: justify;">अगर आप रैंसमवेयर अटैक का शिकार हो गए हैं तो इंफेक्टेड डिवाइस को बाकी नेटवर्क से अलग कर दें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव" href=" target="_self">भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव</a></strong></p>
Ransomware Attack के कई मामले आ चुके हैं सामने, ऐसे बनाया जाता है लोगों को निशाना, बचाव के लिए करें ये काम
Related articles