<p style="text-align: justify;">ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब अपना ध्यान AI Agent पर लगा रही है. पिछले दिनों कंपनी ने दो एआई एजेंट लॉन्च किए थे. अब OpenAI कई और एआई एजेंट लॉन्च करने वाली हैं, जिन्हें यूज करने के लिए महीने की फीस लाखों रुपये हो सकती है. अपनी कमाई बढ़ाने के लिए OpenAI एआई एजेंट की लॉन्चिंग पर जोर दे रही है. कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि इस साल एआई एजेंट वर्कफोर्स में शामिल हो सकते हैं और ये कंपनियों की आउटपुट पर असर डालेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन कामों के लिए लॉन्च होंगे एआई एजेंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी रिसर्च और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए नए एआई एजेंट लॉन्च करेगी. इनमें से एक "हाई-इनकम नॉलेर वर्कर" एजेंट होगा, जिसके एक्सेस के लिए हर महीने 2000 डॉलर (लगभग 1.75 लाख रुपये) चुकाने होंगे. इसी तरह एक सॉफ्टवेयर डेवलपर एजेंट होगा, जिसका एक महीने का चार्ज 10 हजार डॉलर (लगभग 8.7 लाख) रुपये होगा. OpenAI के सबसे महंगे एआई एजेंट का मंथली चार्ज 20,000 डॉलर (लगभग 17.42 लाख रुपये) होगा. यह PhD लेवल की रिसर्च कर सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एआई एजेंट पर होगा भारी निवेश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी तक इन एआई एजेंट की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन OpenAI में निवेशक सॉफ्टबैंक ने कंपनी के एजेंट प्रोडक्ट्स पर इस साल 3 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही है. बता दें कि एआई एजेंट ऐसे टूल्स होते हैं, जिन्हें किसी विशेष काम के लिए डिजाइन किया जाता है. ये टूल बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के उस काम को कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI Agents को लेकर हैं कई चिंताएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">AI Agents को लेकर कई चिंताएं भी जताई जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जनक कहे जाने वाले Yoshua Bengio का कहना है कि इन एजेंट के कारण सुपरइंटेलीजेंस के साथ विनाशकारी चीजें हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि वो AI एजेंट को लेकर चेतावनी देना चाहते हैं और यह सबसे खतरनाक रास्ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="पहले Foldable iPhone को लेकर बड़ा खुलासा, कई फीचर्स आए सामने, कीमत की भी मिला अंदाजा" href=" target="_self">पहले Foldable iPhone को लेकर बड़ा खुलासा, कई फीचर्स आए सामने, कीमत की भी मिला अंदाजा</a></strong></p>
OpenAI लाएगी नए AI Agents, लाखों रुपये होगा महीने का चार्ज, रिसर्च समेत करेंगे ये काम
Related articles