Glyph Interface से लैस है Nothing Phone 3a सीरीज, मिड रेंज में है एक बेहतरीन स्मार्टफोन, पढ़ें पूरा रिव्यू

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Nothing Phone 3a Series Review:</strong> स्मार्टफोन निर्माता Nothing ने भारत में अपनी नई Phone (3a) सीरीज लॉन्च कर दी है जिसमें Phone (3a) और Phone (3a) Pro शामिल हैं. यह मिड-रेंज डिवाइसेस IP64 रेटिंग के साथ आते हैं जिससे ये धूल और पानी से सुरक्षित रहते हैं. इन डिवाइसों में 26 कस्टमाइज़ेबल ज़ोन के साथ एडवांस्ड Glyph Interface दिया गया है जिसमें नए रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड्स भी जोड़े गए हैं. हमने इन स्मार्टफोन्स को एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया और अब इसका विस्तृत रिव्यू पेश कर रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हमें क्या अच्छा लगा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone 3a और 3a Pro कीमत के हिसाब से बेहतरीन विकल्प हैं. ये प्रीमियम डिज़ाइन, शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. अगर आप किफायती दाम में पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं तो ये डिवाइसेस आपको निराश नहीं करेंगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हमें क्या अच्छा नहीं लगा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है. इसके अलावा इसकी चार्जिंग स्पीड भी कुछ खास नहीं है, सेगमेंट के बाकी फोन्स के मुकाबले यह उतना फास्ट चार्जिंग नहीं प्रदान कर सका है. इसके साथ ही इसके पेरिस्कोप लेंस में भी सुधार किया जा सकता था.&nbsp;&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अंतिम निर्णय</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone 3a और 3a Pro मिड रेंज सेगमेंट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है. इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप और स्टाइलिश लुक दिया हुआ है जो यूजर्स को आकर्षित करता है. वहीं, इसकी कीमत लोगों को पसंद आ सकती है. क्योंकि 30 हजार से कम कीमत में इतने बेहतरीन फीचर्स एक ही स्मार्टफोन में मिलना मुश्किल है. हालांकि बॉक्स में चार्जर की गैरमौजूदगी और स्लो चार्जिंग स्पीड लोगों को निराश कर सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिज़ाइन और डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone (3a) और (3a) Pro में 6.7-इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जिसका 1,080×2,392 पिक्सल रेजोल्यूशन है. ये 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और गेमिंग मोड में 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं. स्क्रीन 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ आती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक पहुंच सकती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Panda Glass का इस्तेमाल किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<p style="text-align: justify;">6.7-इंच की स्क्रीन वीडियो देखने, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार अनुभव देती है. कलर एक्यूरेसी बेहतरीन है और ब्राइटनेस लेवल भी दमदार हैं जिससे धूप में भी स्क्रीन पर देखना आसान हो जाता है. Phone (3a) और (3a) Pro दोनों ही रंगों को नेचुरल रखते हैं और ब्राइट लाइट में भी रीडेबिलिटी प्रभावित नहीं होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<p style="text-align: justify;">डिज़ाइन की बात करें तो Phone (3a) में बेहतरीन कैमरा लेआउट दिया गया है जो Phone (2a) जैसा ही दिखता है. इसका पीछे का पैनल अब ग्लास का बना हुआ है जो पहले के पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन से ज्यादा प्रीमियम फील देता है. हालांकि, इसका फ्रेम संभवतः प्लास्टिक का बना हुआ है लेकिन इसकी मैट फिनिश अच्छी ग्रिप देती है और उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ते. फोन के वॉल्यूम बटन बाईं तरफ और पावर बटन दाईं तरफ मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone (3a) Pro का डिज़ाइन थोड़ा अलग है. यह पहले से ज्यादा चौड़ा और बॉक्सी लुक में आता है. इसमें पीछे की तरफ बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो इसे एक अलग पहचान देता है. यह डिवाइस ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जो इस सर्कुलर कैमरा सेटअप में फिट किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">Nothing ने इस सीरीज में सस्टेनेबिलिटी पर भी ध्यान दिया है. फोन के सेंट्रल फ्रेम में पूरी तरह से रिसाइकल्ड एल्युमिनियम का उपयोग किया गया है जबकि सर्किट बोर्ड में 100% टिन और 85% स्टील रिसाइकल्ड मटेरियल से बना है. फोन में 60% प्लास्टिक सस्टेनेबल सोर्सेज से लिया गया है और पैकेजिंग में बिल्कुल भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone (3a) Pro में 50MP का Samsung प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 1/1.56-इंच साइज़ के साथ आता है और इसका अपर्चर f/1.88 है. यह OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन), EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन) और 2x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 50MP का Sony पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है, जो 1/1.95-इंच साइज़ और f/2.55 अपर्चर के साथ आता है. यह OIS, EIS, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम और 60x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone (3a) में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का Samsung मेन सेंसर (1/1.57-इंच, f/1.88 अपर्चर, OIS, EIS) दिया गया है. इसमें 50MP का Sony टेलीफोटो सेंसर (1/2.74-इंच, f/2.0 अपर्चर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 4x इन-सेंसर ज़ूम, 30x डिजिटल ज़ूम) मौजूद है. इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है. इन फोनों की कैमरा क्वालिटी किफायती कीमत में शानदार है. कम रोशनी में भी ये बेहतरीन डिटेल और नेचुरल कलर टोन के साथ फोटोज़ कैप्चर करते हैं. वाइड-एंगल लैंडस्केप से लेकर क्लोज़-अप शॉट्स तक, इन कैमरों की परफॉर्मेंस कई महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर देती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>परफॉर्मेंस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Nothing Phone 3a सीरीज में 4nm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन Android 15 पर आधारित NothingOS 3.1 पर चलता है. कंपनी ने 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इन फोनों की डे-टू-डे परफॉर्मेंस स्मूथ है. मल्टीटास्किंग, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग के दौरान कोई लैग देखने को नहीं मिलता. गेमिंग के दौरान भी ये फोन हाई-फ्रेम रेट पर स्मूथ ग्राफिक्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी बैकअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">बैटरी की बात करें तो दोनों फोनों में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार, ये डिवाइसेस 0 से 50% तक केवल 19 मिनट में और 100% चार्ज 56 मिनट में हो जाती हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भारत में Nothing Phone 3a की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है (8GB + 128GB) जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है. कुछ इंटरनेशनल मार्केट में 12GB + 256GB वेरिएंट भी उपलब्ध है. यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, Nothing Phone 3a Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है (8GB + 128GB). इसका 8GB + 256GB मॉडल 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन ब्लैक और ग्रे कलर में आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" लॉन्च होगा GTA 6? कंपनी ने कर दिया खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए हर डिटेल</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!