<p style="text-align: justify;"><strong>Apple App Store:</strong> Apple ने सोमवार को एक नई स्टडी जारी की जिसे भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली ने तैयार किया है. इस स्टडी में भारत में Apple App Store इकोसिस्टम के आर्थिक प्रभाव के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में App Store के जरिये साल 2024 में लगभग 44,447 करोड़ रुपये (5.31 अरब डॉलर) की डेवेलपर बिलिंग्स और बिक्री हुई. खास बात यह रही कि इस कमाई का 94% हिस्सा सीधे डेवेलपर्स और विभिन्न आकार के व्यवसायों को मिला यानी Apple ने इस पर कोई कमीशन नहीं लिया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Apple के CEO ने कही बड़ी बात</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Apple के CEO टिम कुक ने कहा, "App Store भारतीय डेवेलपर्स और दुनियाभर के इनोवेटर्स के लिए आर्थिक चमत्कार साबित हुआ है. यह स्टडी भारत की बेहद जीवंत ऐप इकॉनमी की ताकत को दर्शाती है. हम डेवेलपर्स के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लगातार निवेश करते रहेंगे."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डेवेलपर्स के लिए नए अवसरों की राह</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">"The Apple Ecosystem in India: Its Value to Developers and Users" नामक इस स्टडी में बताया गया है कि App Store की शुरुआत के बाद से भारतीय डेवेलपर्स ने गेमिंग, हेल्थ-फिटनेस, लाइफस्टाइल और यूटिलिटी जैसी कैटेगरीज में अपनी ऐप्स से कमाई के नए तरीके खोजे हैं जिससे एक मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम तैयार हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारतीय डेवेलपर्स की लगभग 80% कमाई विदेशी यूज़र्स से हुई. इसके अलावा, 87% भारतीय डेवेलपर्स एक से अधिक मार्केटप्लेस पर एक्टिव रहे. भारतीय डेवेलपर्स की ऐप्स को 2024 में 75.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया जो पांच साल पहले के मुकाबले दोगुना है. साथ ही, भारतीय ऐप्स ने 70 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में टॉप 100 में जगह बनाई.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>छोटे डेवेलपर्स को भी बड़ा फायदा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">2021 से 2024 के बीच भारत में छोटे डेवेलपर्स की App Store कमाई में 74% की वृद्धि दर्ज की गई. Apple के Small Business Program जैसी पहलों ने छोटे डेवेलपर्स को कम कमीशन दरों के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया. Apple ने बेंगलुरु में एक नया Developer Center भी स्थापित किया है, जहां डेवेलपर्स को ट्रेनिंग, सपोर्ट और 2.5 लाख से अधिक APIs तक एक्सेस मिलती है जिसमें HealthKit, Metal और Core ML जैसे फ्रेमवर्क शामिल हैं. 2020 से 2023 के बीच Apple ने $7 अरब से ज्यादा की संभावित धोखाधड़ी को रोका है जिसमें अकेले 2023 में $1.8 अरब का फ्रॉड प्रिवेंट किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" और Youtube पर वीडियो डालने से पहले ज़रूर जान लें ये जरूरी बातें, वरना अकाउंट हो सकता है बंद</a></strong></p>
Apple App Store से भारत में 44,447 करोड़ रुपये की धूम! डेवलपर्स की कमाई में तीन गुना उछाल
Related articles