अब WhatsApp पर बना सकेंगे AI इमेज! OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT इमेज टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp AI Image:</strong> OpenAI ने अब WhatsApp यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश किया है. अब आप सीधे WhatsApp पर चैट करते हुए AI की मदद से अपनी पसंद की इमेज बनवा सकते हैं. यह सुविधा OpenAI के DALL&middot;E इमेज जनरेशन टूल पर आधारित है और इसके लिए किसी खास एक्सेस या बीटा वर्जन की जरूरत नहीं है. पहले यूज़र्स को ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाकर इमेज जनरेट करनी पड़ती थी, लेकिन अब आप ये सब कुछ WhatsApp के ज़रिए आसानी से कर सकते हैं सिर्फ एक नंबर सेव करके.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें ChatGPT इमेज टूल का इस्तेमाल WhatsApp पर?</strong></h2>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>नंबर सेव करें:</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">OpenAI का आधिकारिक नंबर +1-800-242-8478 (1-800-ChatGPT) अपने मोबाइल में सेव करें.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चैट शुरू करें:</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp खोलें और सेव किए गए नंबर पर &ldquo;Hi&rdquo; भेजें.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>OpenAI अकाउंट से लॉगिन करें:</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बॉट आपको एक सिक्योर लिंक भेजेगा, जहां से आप अपने OpenAI अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>प्रॉम्प्ट भेजें और इमेज पाएं:</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">लॉगिन के बाद कोई भी क्रिएटिव प्रॉम्प्ट भेजें, जैसे, &ldquo;एक बगीचे में खेलते हुए प्यारे कुत्ते की तस्वीर बनाओ&rdquo; या &ldquo;सूर्यास्त के समय का एक भविष्य का शहर बनाओ&rdquo; और कुछ ही पलों में आपको AI द्वारा बनाई गई इमेज मिल जाएगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने X (पूर्व ट्विटर) पर किया ऐलान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">OpenAI ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, &ldquo;अब ChatGPT इमेज जनरेशन टूल WhatsApp पर 1-800-ChatGPT के ज़रिए सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.&rdquo;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Meta AI चैटबॉट से भी बना सकते हैं इमेज</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप Meta AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वहां भी इमेज बनाई जा सकती है. इसके लिए Meta AI चैट विंडो खोलें और कोई भी प्रॉम्प्ट टाइप करके भेजें &ndash; जैसे: &ldquo;एक बिल्ली को चेस खेलते हुए दिखाओ अंतरिक्ष में.&rdquo; Meta AI कुछ ही सेकंड में आपकी डिमांड के अनुसार इमेज भेज देगा. यह फीचर Llama 4 मॉडल पर आधारित है, जो न सिर्फ इमेज और वीडियो एडिटिंग करता है बल्कि बातचीत के दौरान सवालों के जवाब भी देता है और सुझाव भी देता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" विमान का कॉकपिट हैक किया जा सकता है? क्या रिमोटली प्लेन क्रैश कराना संभव है?</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!