सिर्फ एक क्लिक और खाली हो सकता है अकाउंट, जानिए क्या है DMV स्‍कैम और कैसे बचें इससे?

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">आजकल हर किसी के हाथ में स्&zwj;मार्टफोन है और इसी वजह से हमारी जिंदगी पहले से कहीं ज्&zwj;यादा आसान हो गई है. लेकिन जैसे-जैसे तकनीक बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर ठगी के तरीके भी शातिर होते जा रहे हैं. अब एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे DMV स्&zwj;कैम कहा जा रहा है. ये ठगी का ऐसा तरीका है जिसमें आपके फोन पर एक मैसेज आता है, जो देखने में एकदम असली लगता है &ndash; खासकर सरकारी विभाग का.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> क्या होता है DMV स्&zwj;कैम?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस स्कैम में आपको एक टेक्स्ट मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक रूल तोड़ा है या आपकी गाड़ी से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी है. इस मैसेज में एक लिंक दिया होता है और उसमें अक्सर ".gov" लिखा होता है, ताकि आपको लगे कि यह कोई सरकारी वेबसाइट का मैसेज है. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, आपको एक नकली वेबसाइट पर भेज दिया जाता है. वहां पर आपसे निजी जानकारी मांगी जाती है, जैसे बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड नंबर आदि. कई बार आपके फोन में मालवेयर भी इंस्टॉल हो सकता है जो आपके डेटा को चुपचाप चुरा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> कहां से आ रहा है ये खतरा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्कैम चीन से ऑपरेट किया जा रहा है और हाल ही में अमेरिका में इस तरह के मैसेज तेजी से बढ़े हैं. जून महीने में इन मैसेज की संख्&zwj;या में 700% की बढ़ोतरी देखी गई है. यानी ठगों ने अपने निशाने पर लाखों अमेरिकियों को ले लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> कितने खतरनाक हैं ये स्कैमर्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अकेला साइबर अपराधी भी रोजाना 20 लाख फर्जी मैसेज भेज सकता है. सोचिए, एक महीने में ये आंकड़ा 6 करोड़ तक पहुंच सकता है. इतने बड़े पैमाने पर लोग इस स्कैम का शिकार बन सकते हैं. यह खतरा केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है &ndash; भारत जैसे देश में भी ऐसे टेक्स्ट स्&zwj;कैम के जरिए लोगों को निशाना बनाया जाता रहा है. बस तरीका थोड़ा अलग हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> कैसे बचें इस स्कैम से?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आए जिसमें ट्रैफिक फाइन, गाड़ी का पंजीकरण, या किसी भी सरकारी कार्रवाई का जिक्र हो और उसमें किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जाए &ndash; तो तुरंत सतर्क हो जाइए.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">अनजान नंबर से आए मैसेज पर भरोसा न करें.</li>
<li style="text-align: justify;">किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में सोचें.</li>
<li style="text-align: justify;">अगर शक हो, तो सीधे संबंधित सरकारी वेबसाइट या एप पर जाकर जानकारी चेक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">अपने फोन में ऐंटीवायरस रखें और नियमित रूप से अपडेट करते रहें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">DMV स्&zwj;कैम दिखने में एक मामूली टेक्स्ट मैसेज जैसा लगता है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा जाल बिछा होता है जो आपकी निजी जानकारी, पैसे और सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. इसलिए अगर आपके पास भी कोई ऐसा संदिग्&zwj;ध मैसेज आए, तो उसे नजरअंदाज करें और दूसरों को भी सतर्क करें.</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!