<p style="text-align: justify;"><strong>Powerful Drones:</strong> आज के आधुनिक युद्धक्षेत्र में ड्रोन तकनीक ने रणनीति और ताकत की परिभाषा ही बदल दी है. अब न सिर्फ ये दुश्मन की सीमाओं में आसानी से घुस सकते हैं, बल्कि रियल टाइम निगरानी, टारगेट अटैक और खुफिया जानकारी जुटाने जैसे काम भी बेहद प्रभावी ढंग से कर सकते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर और एडवांस्ड मिलिट्री ड्रोन कौन-कौन से हैं:</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>MQ-9 Reaper</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">MQ-9 Reaper अमेरिका का सबसे घातक, भरोसेमंद और नई तकनीक वाला मिलिट्री ड्रोन है. यह ड्रोन लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है और इसमें हेलफायर मिसाइल, GBU-12 Paveway II और JDAM जैसे हथियार लगाए जा सकते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड करीब 482 किमी/घंटा है और यह 14 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है. अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में अमेरिका ने इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Bayraktar TB2</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Bayraktar TB2 ने हाल के वर्षों में खुद को बेहद प्रभावी और विश्वसनीय साबित किया है. यह ड्रोन निगरानी के साथ-साथ सटीक हमलों में भी इस्तेमाल होता है. इसकी खासियत ये है कि यह हल्का है, पर घातक मिसाइलों से लैस होता है. अज़रबैजान और यूक्रेन की जंग में इस ड्रोन ने दुश्मनों को भारी नुकसान पहुंचाया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Wing Loong II</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Wing Loong II चीन का सबसे ताकतवर UCAV (Unmanned Combat Aerial Vehicle) है. यह ड्रोन रॉकेट, लेजर गाइडेड बम और मिसाइलें ले जाने में सक्षम है. यह 20 घंटे तक हवा में रह सकता है और 400 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. चीन इसे एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों को एक्सपोर्ट कर रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Heron TP</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Heron TP एक मल्टी-रोल ड्रोन है जो निगरानी, टोही और हमले के लिए उपयोग किया जाता है. यह 30 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है और बड़ी ऊंचाई पर ऑपरेट कर सकता है. इसकी रेंज और सटीकता इसे दुश्मन के इलाकों में गहराई तक घुसकर कार्रवाई करने लायक बनाती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Shahed-136</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Shahed-136 एक कम लागत वाला, आत्मघाती ड्रोन (Loitering Munition) है, जो एक बार टारगेट पर सेट होने के बाद सीधे टकराकर विस्फोट करता है. हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध में इसका भारी उपयोग हुआ है. इसकी मारक क्षमता और साइलेंस ऑपरेशन इसे खास बनाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" प्रदेश के प्रोफेसर के साथ साइबर ठगी! व्हाट्सएप के ज़रिए करीब 2 करोड़ रुपये गंवाए</a></strong></p>
ये हैं दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली सैन्य ड्रोन! जानें किस देश के पास नई तकनीक वाला Drone
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles