<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp Voicemail Feature:</strong> WhatsApp लगातार अपने कॉलिंग फीचर्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. कॉल शेड्यूलिंग ऑप्शन लाने के बाद अब कंपनी वॉइसमेल फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यह सुविधा जल्द ही मिस्ड कॉल्स के लिए यूज़र्स को और आसान विकल्प दे सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">बीटा वर्ज़न में हुई शुरुआत</h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.25.23.21: what’s new?<br /><br />WhatsApp is rolling out a feature that lets users record a voice message if the recipient misses a call, and it’s available to some beta testers!<br />Some users got this feature through earlier updates.<a href=" <a href="
— WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 20, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने लेटेस्ट Android बीटा अपडेट में वॉइसमेल फीचर को पेश किया है. फिलहाल यह कुछ चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. अब अगर कोई कॉल रिसीव नहीं होती है तो यूज़र को स्क्रीन पर Cancel और Call Again बटनों के बीच एक नया ऑप्शन मिलेगा जिससे वे तुरंत वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे. यह मैसेज कॉल रिसीवर तक तुरंत पहुंच जाएगा और वह अपनी सुविधा के अनुसार इसे सुन सकेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">पारंपरिक कॉल की तरह नया अनुभव</h2>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर पारंपरिक कॉल्स के वॉइसमेल जैसा ही काम करेगा. फर्क सिर्फ इतना होगा कि यहां कॉल पर सीधा संदेश देने के बजाय अलग से वॉइस रिकॉर्ड करके भेजा जाएगा. हालांकि यूज़र्स पहले से ही वॉइस मैसेज भेज सकते हैं लेकिन यह नया फीचर कॉल से सीधे जुड़ा होगा जिससे रिसीवर को कॉल का संदर्भ आसानी से समझ में आएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">iOS यूज़र्स को करना होगा इंतज़ार</h2>
<p style="text-align: justify;">अभी तक इस फीचर की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है और न ही iOS बीटा टेस्टिंग के लिए कोई जानकारी साझा की गई है. वॉइसमेल के साथ-साथ WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है Missed Call Reminder. रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र्स किसी मिस्ड कॉल पर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे. निर्धारित समय पर WhatsApp उन्हें नोटिफिकेशन के जरिए याद दिलाएगा कि वे कॉल बैक करना न भूलें. यह सुविधा वैसी ही होगी जैसी WhatsApp चैट मैसेज के लिए पहले से रिमाइंडर देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">बढ़ती सुविधाओं से मजबूत होगी पकड़</h2>
<p style="text-align: justify;">Meta का लक्ष्य WhatsApp को सिर्फ चैटिंग ऐप तक सीमित न रखकर एक बेहतर कॉलिंग और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनाना है. कॉल शेड्यूलिंग फीचर ने पहले ही इसे ऑफिस मीटिंग्स और प्रोफेशनल उपयोग के लिए सुविधाजनक बना दिया है. अब वॉइसमेल और मिस्ड कॉल रिमाइंडर जैसे विकल्प पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के यूज़र्स के लिए इसे और भी उपयोगी बना देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 9 लाइनअप के मॉडल पर यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद घटे दाम</a></strong></p>
WhatsApp में आने वाला है नया फीचर, मिस्ड कॉल पर अब छोड़ सकेंगे संदेश, जानें कैसे करेगा काम
Related articles