<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स में उच्च जोखिम वाली सुरक्षा खामी (security threat) है. सरकार द्वारा चेतावनी को "High Severity" श्रेणी में रखा गया है. CERT-In के अनुसार ये सुरक्षा खामियां माइक्रोसॉफ्ट के कई अहम प्रोडक्ट्स को प्रभावित कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं प्रभावित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रभावित होने वाले प्रोडक्ट्स में Windows, Microsoft Office, SQL Server, Azure Services, Microsoft Edge, Xbox Gaming Services, Microsoft 365 Apps, Office Online Server और AutoUpdate for Mac तक शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने दी यह सलाह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर हमलावर सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं, एडमिन जैसे अधिकार पा सकते हैं, नकली हमले कर सकते हैं, खतरनाक कोड चला सकते हैं और यहां तक कि सिस्टम को ठप कर सकते हैं. इस स्थिति को देखते हुए CERT-In ने सभी यूज़र्स और आईटी एडमिनिस्ट्रेटर्स को सलाह दी है कि वे बिना देरी किए अपने सिस्टम को अपडेट करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp के लिए भी आई थी ऐसी वॉर्निंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीते सप्ताह CERT-In ने WhatsApp यूजर्स के लिए भी ऐसी वॉर्निंग जारी की थी. इसमें कहा गया था कि व्हाट्सऐप के लिंक्ड डिवाइसेस में सिंक्रोनाइज्ड मैसेजेज की सही तरीके से हैंडलिंग न होने के कारण यह खामी आई है. इसका फायदा उठाकर रिमोट अटैकर किसी डिवाइस पर मलेशियस रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. इससे यूजर को पता चले बिना ही उसकी प्राइवेट चैट्स और कॉन्फिडेंशियल जानकारी अटैकर के पास पहुंच जाएगी. इसका विशेष असर WhatsApp के iOS 2.25.21.73 से पुराने वर्जन, WhatsApp Business के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन और WhatsApp for Mac के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन पर होगा. व्हाट्सऐप के इन वर्जन पर हैकिंग का सबसे ज्यादा खतरा है। एजेंसी की तरफ से इन्हें तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 17 vs iPhone Air vs iPhone 17 Pro: आपके लिए कौन-सा नया मॉडल सही रहेगा? यहां जानिये सारे जरूरी फीचर्स" href=" target="_self">iPhone 17 vs iPhone Air vs iPhone 17 Pro: आपके लिए कौन-सा नया मॉडल सही रहेगा? यहां जानिये सारे जरूरी फीचर्स</a></strong></p>
Microsoft के यूज़र हो जाएं सावधान, सरकार ने किया अलर्ट, जल्दी से जल्दी कर लें यह काम
Related articles