यूट्यूब क्रिएटर्स की हुई मौज! आ गया ऐसा फीचर जिससे अब कमाई हो जाएगी दोगुनी, जानिए कैसे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube New Feature:</strong> काफी समय से यूट्यूब क्रिएटर्स दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचने के लिए सबटाइटल्स या अलग-अलग चैनल का सहारा लेते थे. लेकिन अब यह बाधा खत्म होने वाली है. यूट्यूब ने आधिकारिक तौर पर मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो डबिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. इसके जरिए क्रिएटर्स एक ही वीडियो में अलग-अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक जोड़ सकेंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;">सभी क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर के ग्लोबल रोलआउट की पुष्टि की है. फरवरी 2023 से इसका परीक्षण शुरू किया गया था जिसमें MrBeast, Mark Rober, Jamie Oliver और Nick DiGiovanni जैसे बड़े क्रिएटर्स शामिल थे. उन्होंने कई भाषाओं में वीडियो पब्लिश करके यह दिखाया कि दर्शकों को कंटेंट देखने का नया और आसान विकल्प मिल सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">ऑटोमेटिक नहीं, मैनुअल डबिंग</h2>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर ऑटोमेटिक डबिंग नहीं करता, बल्कि क्रिएटर्स को खुद अलग भाषाओं में ऑडियो रिकॉर्ड करके या डबिंग कराकर यूट्यूब के सबटाइटल्स एडिटर टूल से अपलोड करना होगा. सबसे बड़ी सुविधा यह है कि मौजूदा वीडियो में भी नए ऑडियो ट्रैक जोड़े जा सकते हैं जिससे अलग-अलग चैनल बनाने या बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;">दर्शकों के लिए आसान प्रक्रिया</h2>
<p style="text-align: justify;">यूजर्स को भाषा बदलने के लिए बस वीडियो प्लेयर पर सेटिंग्स आइकन दबाना होगा और Audio Track का विकल्प चुनना होगा. डिफॉल्ट रूप से यूट्यूब वीडियो को दर्शक की भाषा सेटिंग से मैच करने की कोशिश करेगा जिससे देखने का अनुभव और सहज हो जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">व्यूज और पहुंच पर बड़ा असर</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब के मुताबिक, शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि जिन क्रिएटर्स ने मल्टी-लैंग्वेज ट्रैक का इस्तेमाल किया, उनके कुल वॉच टाइम का 25% हिस्सा उन दर्शकों से आया जिनकी प्राथमिक भाषा वीडियो से अलग थी. मशहूर शेफ Jamie Oliver ने इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने व्यूज को तीन गुना तक बढ़ा लिया.</p>
<h2 style="text-align: justify;">लोकलाइज्ड थंबनेल्स की शुरुआत</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब ने इसके साथ ही लोकलाइज्ड थंबनेल्स भी लॉन्च करना शुरू किया है. यानी अब दर्शकों की भाषा सेटिंग के आधार पर वीडियो का कवर इमेज भी अलग-अलग भाषाओं में दिखाई देगा. इससे क्रिएटर्स को अलग-अलग अपलोड किए बिना ही ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कमाई हो जाएगी दोगुनी</h2>
<p style="text-align: justify;">पहले क्रिएटर्स को थर्ड-पार्टी डबिंग और ट्रांसलेशन सर्विसेज पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे खर्च और समय दोनों बढ़ जाते थे. लेकिन यूट्यूब के इस इंटीग्रेटेड टूल से अब प्रक्रिया काफी आसान और किफायती हो जाएगी. अब क्रिएटर्स को बार-बार मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और वीडियो की कमाई भी दोगुनी हो सकती है क्योंकि अब जो लोग अपनी भाषा में वीडियो नहीं देख पाते थे, वह भी अब वीडियो को आसानी से देख सकेंगे जिससे वीडियो की वॉच टाइम बढ़ जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" के PM का चुनाव Chat App पर? जानिए आखिर क्या है ये नया ऐप और क्यों मचा रहा है इतना हंगामा!</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!