<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube vs Instagram:</strong> आज के दौर में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. कंटेंट क्रिएटर्स की बढ़ती संख्या और उनके वायरल होते वीडियो ने इस इंडस्ट्री को अरबों का बाजार बना दिया है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम में से किस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा पैसे मिलते हैं और कौन जल्दी कमाई शुरू करने का मौका देता है?</p>
<h2 style="text-align: justify;">YouTube से कमाई का तरीका</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब लंबे समय से क्रिएटर्स के लिए कमाई का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना जाता है. यहां कमाई का मुख्य जरिया Google AdSense होता है. जैसे ही आपका चैनल 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे वॉचटाइम पूरा कर लेता है आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ जाते हैं. इसके बाद आपके वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से कमाई शुरू हो जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब 10 हजार व्यूज पर औसतन 1 से 5 डॉलर (करीब 80 से 400 रुपये) तक देता है. यह राशि कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे वीडियो का जॉनर, ऑडियंस किस देश से है और विज्ञापन किस प्रकार के हैं. टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एजुकेशन कैटेगरी के वीडियो अक्सर ज्यादा रेवेन्यू लाते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Instagram पर कमाई कैसे होती है?</h2>
<p style="text-align: justify;">दूसरी ओर, इंस्टाग्राम पर कमाई का तरीका थोड़ा अलग है. यहां सीधे व्यूज पर पैसे नहीं मिलते. इंस्टाग्राम की आय का बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड पोस्ट और रील्स बोनस प्रोग्राम से आता है. हालांकि, रील्स बोनस हर देश में उपलब्ध नहीं है. भारत में ज्यादातर क्रिएटर्स की कमाई स्पॉन्सर्ड कंटेंट और एफिलिएट मार्केटिंग पर आधारित होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर तुलना की जाए तो इंस्टाग्राम पर 10 हजार व्यूज से सीधे पैसे नहीं मिलते लेकिन अगर आपका अकाउंट पॉपुलर है और ब्रांड्स आपको प्रमोशन के लिए चुनते हैं तो एक पोस्ट या रील से ही हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कमाई संभव है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">किस प्लेटफॉर्म पर जल्दी कमाई होती है?</h2>
<p style="text-align: justify;">कमाई जल्दी शुरू करने के मामले में इंस्टाग्राम थोड़ा आगे है. यहां बड़ी फॉलोइंग की जरूरत नहीं होती बल्कि अगर आपकी रील्स वायरल हो जाएं तो ब्रांड्स आपसे कॉन्टैक्ट करने लगते हैं. वहीं यूट्यूब पर आपको AdSense से कमाई शुरू करने के लिए कुछ तय मानदंड पूरे करने पड़ते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कौन ज्यादा पैसे देता है?</h2>
<p style="text-align: justify;">अगर केवल 10 हजार व्यूज की बात करें तो यूट्यूब सीधा भुगतान करता है जबकि इंस्टाग्राम नहीं. इसलिए व्यू-बेस्ड कमाई में यूट्यूब ज्यादा फायदेमंद है. लेकिन अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से बढ़ रहा है और आप ब्रांड डील्स पा लेते हैं तो वहां कमाई यूट्यूब से कहीं ज्यादा हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" है दुनिया का सबसे अमीर YouTuber, जानिए 5 मिनट की वीडियो पर कितनी होगी है कमाई</a></strong></p>
YouTube या Instagram! किस प्लेटफॉर्म पर फटाफट मिलने लगते हैं पैसे, जानिए 10 हजार व्यूज पर कौन देता है ज्यादा पैसे?
Related articles