<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 Pro Camera:</strong> Apple का नया iPhone 17 Pro आखिरकार लॉन्च हो गया है और 19 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. इस बार कैमरा टेक्नोलॉजी में ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि जेब में फिट होने वाला सिनेमा-ग्रेड कैमरा बना देते हैं. इनमें से कई क्षमताएं उन हाई-एंड सिनेमा कैमरों में मिलती हैं जिनकी कीमत लाखों रुपये होती है जबकि कुछ फीचर्स तो वहां भी नहीं मिलते. आइए जानते हैं वो पांच बड़े फीचर्स जो iPhone 17 Pro के कैमरे को एकदम अलग बनाते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">ProRes RAW सपोर्ट</h2>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर आमतौर पर सिर्फ हाई-एंड कैमरों में मिलता है. ProRes RAW कोडेक ज्यादा डेटा कैप्चर करता है और पोस्ट-प्रोडक्शन में कलर ग्रेडिंग व सिनेमैटिक टच देने के लिए बेहद उपयोगी होता है. iPhone 17 Pro में आप SSD अटैच करके इस फॉर्मेट में शूट कर सकते हैं और फुटेज को सीधे DaVinci Resolve जैसे सॉफ्टवेयर में एडिट कर सकते हैं. यह क्षमता अभी तक किसी भी Android फोन में उपलब्ध नहीं है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Apple Log 2</h2>
<p style="text-align: justify;">Apple ने पहली बार iPhone 15 Pro में Log शूटिंग दी थी. अब iPhone 17 Pro में इसका अपग्रेडेड वर्ज़न Apple Log 2 मौजूद है. यह ज्यादा वाइड कलर गैमट सपोर्ट करता है जिससे पोस्ट-प्रोडक्शन में फुटेज को और ज्यादा नैचुरल और सिनेमैटिक बनाया जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">OpenGate रिकॉर्डिंग</h2>
<p style="text-align: justify;">OpenGate मोड का मतलब है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान पूरा सेंसर इस्तेमाल होता है. इससे फ्रेम ज्यादा चौड़ा बनता है और एक ही शॉट से आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों तरह के वीडियो बना सकते हैं. सिनेमा कैमरों में यह फीचर काफी पॉपुलर है और अब iPhone 17 Pro इसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आसान बना रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Genlock और Timecode सपोर्ट</h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro में अब Genlock और Timecode भी मिलते हैं जिन्हें Blackmagic Camera Pro Dock के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से मल्टी-कैमरा शूट्स को सिंक किया जा सकता है. Apple ने इसका डेमो भी दिखाया जहां कई iPhones एक सर्कल में रखकर बुलेट-टाइम इफेक्ट बनाया गया. यह तकनीक अब तक सिर्फ प्रोफेशनल फिल्म प्रोडक्शन में ही संभव थी.</p>
<h2 style="text-align: justify;">4K 120fps Dolby Vision वीडियो</h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro में आपको 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है, जो डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है. इससे आप स्लो-मोशन शॉट्स भी हाई रेज़ॉल्यूशन में कैप्चर कर सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि कई महंगे मिररलेस कैमरे भी इस लेवल का कॉम्बिनेशन ऑफर नहीं करते.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Samsung Galaxy S25 Ultra 5G में भी है दमदार कैमरा सेटअप</h2>
<p style="text-align: justify;">फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के रियर में चार कैमरों वाला सेटअप है. इसमें 200MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 10MP का एक और टेलीफोटो सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 12MP कैमरा है. यह फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 15W वायरलैस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" या Instagram! किस प्लेटफॉर्म पर फटाफट मिलने लगते हैं पैसे, जानिए 10 हजार व्यूज पर कौन देता है ज्यादा पैसे?</a></strong></p>
DSLR भी पड़ गए फीके! iPhone 17 Pro में हैं ऐसे 5 सिनेमाग्रेड फीचर्स जो सबसे महंगे कैमरों में भी नहीं मिलते
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles