<p style="text-align: justify;">ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन के लिए iOS 26 को रोलआउट किया है. पिछले काफी समय से इस सॉफ्टवेयर अपडेट का इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार 15 सितंबर को कंपनी ने इसे रिलीज कर दिया. यह अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कई यूजर्स ने आईफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की शिकायत की है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपडेट रिलीज होने के तुरंत बाद से ही यूजर बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की शिकायत कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नई अपडेट में क्या है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iOS 26 अपडेट में यूजर्स को नया डिजाइन, इंटेलीजेंट एक्सपेरिमेंट और मौजूदा ऐप्स में कई इंप्रूवमेंट देखने को मिली है. इसकी लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज visionOS के ट्रांसलुसेंट इंटरफेस से प्रेरित है. इस अपडेट में कंपनी ने मेनू, ऑप्शन्स, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर और मैसेजेज, फोन और कैमरा समेत कई ऐप्स के एलिमेंट्स को नया लुक दिया है. नई अपडेट से लॉक स्क्रीन को भी नया लुक मिला है और डेट और टाइम विजेट नए तरीके से दिखेंगे. एक और मजेदार फीचर spatial scenes का है, जिससे वॉलपेपर में सेंस ऑफ डेप्थ मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स की शिकायतें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शिकायत की कि नई अपडेट के बाद उनकी बैटरी पहले जितना नहीं चल रही. एक यूजर ने लिखा कि उसके आईफोन की 100 प्रतिशत बैटरी एक घंटे से भी कम समय में 79 प्रतिशत हो गई. एक और यूजर ने कहा कि नई अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद उसके आईफोन की बैटरी हेल्थ गिरकर 80 प्रतिशत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने क्या जवाब दिया?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐप्पल ने यूजर्स की इन शिकायतों पर प्रतिक्रिया दी है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह एक टेंपरेरी इश्यू है. किसी भी बड़ी अपडेट के बाद फोन की बैटरी और थर्मल परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर पड़ना सामान्य है. अपडेट के बाद बैकग्राउंड में सेटअप प्रोसेस पूरा करने के लिए डिवाइस को ज्यादा काम करना पड़ता है. इसके अलावा ऐप्पल ने कहा कि नई अपडेट में कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें ज्यादा रिसोर्सेस की जरूरत पड़ेगी. इसलिए भी कुछ यूजर्स बैटरी पर टेंपरेरी असर देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये टिप्स अपनाएंगे तो चकाचक रहेंगी चार्जर समेत फोन की दूसरी एक्सेसरीज, पुरानी होकर भी लगेंगी नई जैसी" href=" target="_self">ये टिप्स अपनाएंगे तो चकाचक रहेंगी चार्जर समेत फोन की दूसरी एक्सेसरीज, पुरानी होकर भी लगेंगी नई जैसी</a></strong></p>
क्या iOS26 इंस्टॉल करने के बाद जल्दी डिस्चार्ज हो रही है iPhone की बैटरी? ऐप्पल ने कह दी यह बड़ी बात
Related articles