<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय से रोबोटिक्स फील्ड में कई बदलाव देखने को मिले हैं. Elon Musk की कंपनी टेस्ला भी ऑप्टिमस नाम के रोबोट पर काम कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि OpenAI भी इंसानी खूबियों वाले रोबोट बनाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच आज हम आपके लिए एक ऐसे रोबोट की जानकारी लेकर आए हैं, जो भूत जैसा दिखता है और पानी पीता है. यह इंसानों की तरह कई काम कर सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पोलैंड की कंपनी ने किया तैयार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पोलैंड की कंपनी Clone Robotics ने इस ह्यूमनॉइड को तैयार किया है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ धनुष राधाकृष्णन ने बताया कि वो ऐसा रोबोट तैयार करना चाहते थे, जो sci-fi फिल्मों में दिखने वाली चीजों को रियलटी में बदल सके. धनुष ने बताया कि उनकी कंपनी की शुरुआत 2021 में हुई थी और इसका मकसद ऐसे रोबोट बनाना है, जो इंसानों की तरह मूवमेंट और टास्क कर सकें. कंपनी का रोबोट दरवाजा खोलने से लेकर फ्रूट काटने तक का काम कर लेता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाथ से हुई शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">धनुष ने बताया कि उन्होंने ह्यूमनॉइड बनाने की शुरुआत हाथ से की. इंसानी हाथ एक ऐसा अंग होता है, जो सबसे ज्यादा काम करता है और बाकियों की तुलना में ज्यादा मूवमेंट कर सकता है. रोबोटिक हाथ बनाने में कंपनी को 18 महीनों का समय लगा था. इसके बाद उनकी कंपनी ने एक साल के भीतर फुल-बॉडी प्रोटोटाइप तैयार कर दिया. कंपनी अभी इस रोबोट को ट्रेन कर रही है और आगे चलकर इसमें नई स्किन जोड़ी जाएगी, जो चीजों को सेंस कर पाएंगी. इससे नाजुक काम भी आसान हो सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पानी से चलता है यह रोबोट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस रोबोट की टेक्नोलॉजी इसे बाकियों से अलग बनाती है. अन्य रोबोट जहां मोटर और बैटरी से चलते हैं, वहीं धनुष की कंपनी का ह्यूमनॉइड पानी से चलता है. इसे चलाने के लिए एक हाइड्रोलिक सिस्टम का यूज किया गया है, जो एक कॉम्पैक्ट पंप से चलता है. कंपनी ने इसे हाइड्रोलिक हार्ट का नाम दिया है. यह रोबोट की मसल्स में पानी पंप करता है. यह पानी सिस्टम के अंदर ही रहता है और जरूरत पड़ने पर इसमें एक्स्ट्रा पानी भी डाला जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम" href=" target="_self">करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम</a></strong></p>
भूत जैसा दिखने वाला यह रोबोट 'पीता' है पानी, इंसानों की तरह कर सकता है कई काम
Related articles