जून की तिमाही में Auto Sector में धूम, बजाज, टाटा और टीवीएस का मुनाफा 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

- Advertisement -


जून की तिमाही में Auto Sector में खासी धूम देखने को मिली. भारत की ऑटो सेक्टर की तीन बड़ी कंपनी क्रमशः बजाज,टाटा और टीवीएस का मुनाफा 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है. घरेलू वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मंगलवार को बयान में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा था.

बजाज 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 29 प्रतिशत उछलकर 10,310 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 8,005 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 10,27,407 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,33,646 इकाई का था.

बजाज की घरेलू बिक्री में 82 प्रतिशत की वृद्धि

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 8,89,330 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले के 8,47,158 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है. वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1,38,077 इकाई रही जो पिछले साल के 86,488 इकाई की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है. कंपनी की घरेलू बिक्री 82 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,41,556 वाहन रही लेकिन निर्यात आंकड़ा 34 प्रतिशत गिरकर 3,85,851 इकाई रहा. बजाज ऑटो ने कहा कि विदेशी बाजारों में मौजूद चुनौतियों के बावजूद मोटरसाइकिल की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई.

टाटा मोटर्स 

वहीं टाटा मोटर्स का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 4,950.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था.

जगुआर, लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन कारोबार में बेहतर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर, लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि इस दौरान उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध घाटा कम होकर 64.04 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 181.03 करोड़ रुपये था. एकल परिचालन आय सालाना आधार पर 14,793.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,733.05 करोड़ रुपये हो गई.

टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय में 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

समीक्षाधीन तिमाही में जेएलआर और वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में तेजी से सुधार हुआ, जबकि यात्री वाहन कारोबार स्थिर था. टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पी बी बालाजी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन खंडों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. प्रत्येक व्यवसाय की विशिष्ट रणनीति के नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं और ये खंड संरचनात्मक रूप से मजबूत बन रहे हैं. साल के बाकी हिस्से में हमें इस गति के बने रहने और अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल करने का पूरा भरोसा है.’’ समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की आय 6.9 अरब पाउंड थी, जो सालाना आधार पर 57 प्रतिशत अधिक है, जबकि कर पूर्व लाभ 43.5 करोड़ पाउंड था. कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई

टीवीएस का शुद्ध मुनाफा 42 प्रतिशत

टीवीएस मोटर कंपनी का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये रहा है. बिक्री मजबूत रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 305 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था.

दोपहिया और तिपहिया बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 9.53 लाख इकाई हो गई

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,348 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि जून, 2023 को समाप्त तिमाही में निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 9.53 लाख इकाई हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 9.07 लाख इकाई रही थी.

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!