Elon Musk ने जबरदस्ती छीना @X हैंडल, बिना पैसे दिए एक्सिस्टिंग यूजर का बदल दिया नाम 

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Twitter Handle is Now @X:&nbsp; </strong>ट्विटर अब X हो गया है और कंपनी के सभी हैंडल्स का नाम भी एलन मस्क ने बदल दिया है. इसके अलावा प्लेस्टोर पर भी ऐप के लोगो और नाम को अपडेट किया गया है. अब अगर आपको कंपनी का ऑफिशियल हैंडल ढूंढ़ना है तो इसके लिए आपको @X का इस्तेमाल करना होगा. इस यूजरनेम को लेकर कहा जा रहा है कि मस्क ने इसे एक्सिस्टिंग यूजर से छीना है. यानि ये हैंडल पहले से किसी के पास मौजूद था लेकिन मस्क ने कंपनी का नाम बदलते ही इसे उस यूजर से छीन लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, @X हैंडल पहले जीन एक्स ह्वांग नाम के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था जो ऑरेंज फोटोग्राफी नामक कंपनी के को-फाउंडर हैं. उन्होंने ये यूजरनेम करीब 16 साल पहले पंजीकृत कराया था, हालांकि, अब ये उनके पास नहीं है. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ह्वांग से यूजरनेम को लेकर न मस्क ने बात की, न ही कंपनी की और से कोई मैसेज आया. यानि बिना परमिशन के कंपनी ने यूजरनेम छीन लिया. बुधवार को ह्वांग ने अपने नए हैंडल @x12345678998765 पर ट्वीट कर लिखा &nbsp;"अंत भला तो सब भला". उनके इस ट्वीट को 119K से अधिक लाइक और 15.3K रीट्वीट मिले हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Alls well that ends well</p>
&mdash; x (@x12345678998765) <a href=" 26, 2023</a>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</blockquote>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मस्क इससे पहले भी छीन चुके हैं लोगों के यूजरनेम&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने किसी यूजर का नाम छीना हो. इससे पहले भी मस्क कई लोगों के यूजरनेम छीन चुके हैं. ट्विटर को रीब्रांड करने की घोषणा एलन मस्क ने बीते रविवार को की थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया X लोगो पोस्ट होता है तो वह कल सुबह इसे कंपनी का नया लोगो बना देंगे. अगले दिन एलन मस्क ने पहले X वर्ड ट्वीट किया और फिर कंपनी का नाम और लोगो बदल दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Amazon ने भारत में शुरू किया पहला फ्लोटिंग स्टोर, जानें कैसे होती है प्रोडक्ट की बिक्री और डिलिवरी" href=" target="_blank" rel="noopener">Amazon ने भारत में शुरू किया पहला फ्लोटिंग स्टोर, जानें कैसे होती है प्रोडक्ट की बिक्री और डिलिवरी</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!