OTT Company Netflix Is Hiring For Several AI Based Positions With Salary Up To 7 Crores

- Advertisement -


Netflix: पिछले साल चैट जीपीटी के बाजार में आने के बाद AI टूल पर काम तेजी से बड़ा है. कुछ कंपनियां खुद के AI टूल बना रही हैं तो कुछ AI बेस्ड पदों के लिए हायरिंग कर रही है. यानि अगर आपको AI की अच्छी समझ है तो आप मोटा पैसा कमा सकते हैं. OTT की फेमस कंपनी नेटफ्लिक्स AI बेस्ड एक पद के लिए आवेदन एक्सेप्ट कर रही है जिसके बदले कंपनी 7.4 करोड़ का पैकेज देगी. नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक जॉब लिस्टिंग पोर्टल पर एक प्रोडक्ट मैनेजर – मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन पब्लिश किया है. इस पद के लिए कंपनी सालाना 9 लाख डॉलर का भुगतान करेगी.

पद के तहत करना होगा ये काम 

इस पद के तहत प्रोडक्ट मैनेजर को मशीन-लर्निंग प्लेटफॉर्म में सुधार और कंटेंट क्रिएट करने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करना होगा. ये हायरिंग कंपनी के लॉस गैटोस कार्यालय के लिए हो रही है. कंपनी वेस्ट कोस्ट में भी व्यक्ति को रख सकती है. नेटफ्लिक्स 190 से अधिक देशो में देखा जाता है और करीब 230 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इस प्लेटफार्म को मनोरंजन के लिए देखना पसंद करते हैं. कंपनी का कहना है कि वह मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का लाभ बढ़ाने के लिए एक नए प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल को शुरू कर रही है. AI न केवल दर्शकों के लिए फायदेमंद है बल्कि ये कंपनी की भी कई तरह से मदद कर सकता है जिसमें रेवेन्यू प्रोसेसिंग और दूसरे काम-काज शामिल हैं.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स AI बेस्ड जॉब्स के लिए 3 लाख डॉलर से लेकर 9 लाख डॉलर का भुगतान कर रहा है. यानि 3 करोड़ रुपये से लेकर लगभग 7 करोड़ रुपये तक. इस पोस्ट के अलावा कंपनी गेमिंग स्टूडियो के लिए टेक्निकल डायरेक्टर की भी हायरिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी 450,000 डॉलर से लेकर 650,000 डॉलर के बीच पेमेंट करेगी. इसी तरह रिसर्च साइंटिस्ट (L6) – मशीन लर्निंग एंड इनफेरेंस रिसर्च और सॉफ्टवेयर इंजीनियर L5 पदों के लिए भी कंपनी आवेदन एक्सेप्ट कर रही है. मशीन लर्निंग से जुड़े प्लेटफॉर्म के लिए सालाना वेतन 82 लाख रुपये से शुरू होता है.

अगर आपको AI की अच्छी समझ है तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन या इनके बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें; YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं आप, 1 नहीं पूरे 3 महीने का मिलेगा लाभ 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!