Telegram Released Stories Feature For All User, Check Whats New In Stories To All

- Advertisement -


टेलीग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. इसका इस्तेमाल करना अब और रोचक होने वाला है. एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने ऑफिशियल तौर पर यह फीचर सभी यूजर के लिए रोल आउट किया है. कंपनी ने यह खास फीचर अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया है. इस नए फीचर (telegram stories feature) में यूजर्स के पास स्टोरीज को लाइव करने के बाद उन्हें एडिट करने का ऑप्शन होता है, जो इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक और टिकटॉक पर उपलब्ध नहीं है.

यूजर्स को मिलती है ये सुविधा

खबर के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया के इतिहास में पहली बार, आप अपनी स्टोरी के किसी भी हिस्से को किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं. वह भी बिना इसे हटाए और स्क्रैच से दोबारा पोस्ट किए, इसकी विजिबिलिटी, कैप्शन, ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट, स्टिकर या और भी बहुत कुछ बदल सकते हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, टेलीग्राम का इस्तेमाल अब 80 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं. 

फीचर है बेहद खास

स्टोरीज फीचर (telegram stories feature) में यूनिक डुअल कैमरा मोड, विस्तृत प्राइवेसी सेटिंग्स सहित बहुत कुछ खास है. स्टोरीज आपकी स्क्रीन के टॉप पर एक विस्तार योग्य सेक्शन में शो होती हैं, इसलिए आप अभी भी अपनी चैट लिस्ट और फोल्डर्स की पूरी लंबाई देख सकते हैं. खबर के मुताबिक, डिफ़ॉल्ट रूप से, यूजर्स को होम पेज पर अपने सभी कॉन्टैक्ट्स की स्टोरीज दिखाई देंगी और वे स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट को हिडन भी कर सकते हैं. 

आपकी पसंद के मुताबिक चल सकती हैं स्टोरीज

टेलीग्राम (Telegram) के मुताबिक, स्टोरीज आपकी पसंद के मुताबिक 6, 12, 24 या 48 घंटों तक चल सकती हैं. आप उन्हें एक बड़े ग्रिड में व्यवस्थित अपनी प्रोफ़ाइल पर भी पोस्ट कर सकते हैं, जहां पुराने कॉन्टैक्ट और नए कनेक्शन दोनों आपकी हाइलाइट रील को जब तक आप चाहें तब तक देख सकते हैं. प्रीमियम यूजर्स स्टेल्थ मोड को एनेबल कर सकते हैं, पिछले 5 मिनट में ओपन की गई किसी भी स्टोरीज (telegram stories feature) से अपने विजुअल डिलीट कर सकते हैं, और अगले 25 मिनट के लिए जो भी देख रहे हैं उसे हिडन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

माइक्रोवेव ओवन में खाना आखिर कैसे पक जाता है इंस्टैंट, समझिए क्या है टेक्नोलॉजी

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!