Samsung Galaxy S23 FE Launch Date: कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. ये एक फ्लैगशिप सीरीज थी जिसकी कीमत 74,999 रुपये से लेकर डेढ़ लाख तक जाती है. अब कंपनी इस सीरीज का एक फैन एडिशन मॉडल जल्द लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन मौजूदा मॉडल्स की तुलना में सस्ता होगा. लॉन्च से पहले टिपस्टर योगेश बरार ने स्मार्टफोन के स्पेक्स शेयर किए हैं. जानिए फोन में क्या-कुछ आपको मिलेगा.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Samsung Galaxy S23 FE में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. फ्रंट में कंपनी 10MP का कैमरा दे सकती है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी.फैन एडिशन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 या Exynos 2200 चिपसेट हो सकता है. स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिल सकती है. मोबाइल फ़ोन Android 13-आधारित OneUI 5.1 पर काम करेगा.
सैमसंग इस फोन को सितम्बर के आखिरी हफ्तों में लॉन्च कर सकता है. मोबाइल फोन की कीमत 50 से 60,000 के बीच हो सकती है.ध्यान दें, ये खबर लीक्स आधारित है. स्पेक्स में बदलाव संभव है.
Samsung Galaxy S23 FE
– 6.4″ FHD+ Dynamic AMOLED, 120Hz
– Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 / Exynos 2200
– 50MP (OIS) + 8MP + 12MP (Tele)
– Selfie: 10MP
– Android 13, One UI 5.1
– 4,500mAh battery, 25W Charging
– 4+5 years support
– wireless charging, IP ratingSeptember release
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) August 23, 2023
29 से शुरू होगी इस फोन की सेल
रियल मी ने बीते दिन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Realme 11 5G की सेल 29 अगस्त से शुरू होगी जबकि Realme 11X 5G को आप 30 अगस्त से खरीद पाएंगे. अगर आप अर्ली बर्ड सेल में खरीदारी करते हैं तो कंपनी Realme 11 पर 1,500 रुपये और Realme 11x पर 1,000 रुपये की छूट दे रही है. Realme 11 और Realme 11x की अर्ली बर्ड सेल कल से शुरू हो गई है.