Oneplus 12 Launch date in India: चीनी कंपनी वनप्लस अपना नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन, Oneplus 12 अब जल्द लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इंटरनेट पर फोन के स्पेक्स और डिजाइन डिटेल्स लीक हो चुके हैं. लीक्स की माने तो इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा. फिलहाल भारत में ये चिसपेट किसी भी फोन में मौजूद नहीं है. ये प्रोसेसर अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस और टॉप की परफॉर्मेंस आपको प्रदान करेगा.
कैमरा होगा जबरदस्त
फेमस चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, Oneplus 12 में कंपनी 24GB तक का रैम सपोर्ट दे सकती है. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जिसमें 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. कैमरे के लिए कंपनी हैसलब्लैड के साथ अपना सहयोग बनाए रखेगी. फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल सकता है.
Oneplus 12 में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के वायर्ड चर्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. स्मार्टफोन में ऑप्टिकल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर हैप्टिक फीडबैक के लिए एक नई सुपर-साइज़्ड एक्स-एक्सिस मोटर होगी. Oneplus 12 चीन में अगले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकता है जबकि भारत में ये अगले साल एंट्री करेगा. फोन की कीमत 60,000 से ज्यादा हो सकती है. वनप्लस 12 में कंपनी वनप्लस 11 की तरह 6.70 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. कंपनी इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और सॉफ्ट Edges के साथ एक नया लुक फोन को दे सकती है
IQOO Z7 Pro
31 अगस्त को आईक्यू भारत में IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. फोन में मीडियाटेक 7,200 SoC, 6.78-इंच डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा. स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये के पास हो सकती है. स्मार्टफोन को आप अमेजन और आईक्यू की वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे.