गूगल (Google) अपने नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल फोन की अनाउंसमेंट करने वाला है. लेकिन इससे पहले ही गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) की कई जानकारियां लीक हो गई हैं. खबर है कि इस हैंडसेट के व्हाइट एडिशन को गूगल स्टोर पर देखा गया था. यह इसके डिजाइन की और पुष्टि को बताता है. gsmarena की खबर के मुताबिक, आने वाले फ्लैगशिप फोन की जानकारियों को पूरी तरह गुप्त रखने की कोशिश नहीं कर पाई.
कैमरा हो सकता है दमदार
खबर के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) को लेकर कहा गया है कि इसमें 50MP मुख्य, 64MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफ़ोटो मॉड्यूल मौजूद हैं. कैमरे एलईडी फ्लैश और इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर सेंसर के बगल में रखे गए हैं जो कथित तौर पर यूजर्स को कुछ सेकंड के लिए अपने मंदिर क्षेत्र की तरफ बताते हुए अपने शरीर के तापमान को मापने की परमिशन देगा.
डिस्प्ले साइज
गूगल पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) को QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LTPO OLED के साथ लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है. फ्लैगशिप आगामी Tensor G3 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 128/256GB स्टोरेज द्वारा संचालित होगा. Pixel 8 Pro में 27W चार्जिंग के साथ 4,950 एमएएच की बैटरी रहने की उम्मीद है. यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 को बूट करेगा. Pixel 8 लाइनअप के अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.
कुछ समय पहले गूगल के अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel 8 की कीमत और स्पेक्स इंटरनेट पर लीक हुए. टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 की कीमत 53,450 और 57,570 रुपये हो सकती है. लीक हुई खबर के मुताबिक, आगामी Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में कैमरों के लिए AI फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ‘असिस्टेंट वॉयस रिप्लाई’ फीचर भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम लाएगा नया फीचर, क्रिएटर्स इस तरह कर सकेंगे स्टोरीज को और सपोर्ट