Twitter New Feature: अगर आप ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. जल्द आप एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) से वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. एक्स के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने इस नई सुविधा की घोषणा गुरुवार को कर दी है. खास बात यह है कि वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. मस्क ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. मस्क की इस घोषणा के बाद चर्चा यह भी होने लगी है कि क्या टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल या वीआई के लिए चुनौती खड़ी होने वाली है.
खबर के मुताबिक, ट्विटर में आने वाला यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा. एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि एक्स एक प्रभावी ग्लोबल एड्रेस बुक है. मस्क ने कहा है कि यूजर्स को आने वाले दिनो में अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा.
खबर अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें
गूगल ने इंडिया के लिए अंग्रेजी औऱ हिंदी में AI सर्च टूल किया पेश, पहले सिर्फ अमेरिका में था उपलब्ध