Video Background Remover : स्मार्टफोन क्रांति के बाद फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. पहले यहीं काम प्रोफेशनल कैमरा की मदद से किया जाता था, लेकिन अब इन्हें स्मार्टफोन से किया जा सकता है. ऐसे में लोग अब मन करने पर कहीं भी वीडियो शूट करना शुरू कर देते हैं, लेकिन कई बार वीडियो का बैकग्राउंड मन माफिक नहीं लगता, जिससे वीडियो का मजा पूरा का पूरा किरकिरा हो जाता है.
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपके लिए वीडियो बैकग्राउंड रिमूवर ऐप की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप वीडियो में से पुराना बैकग्राउंड हटाकर नया बैकग्राउंड इम्पोर्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं, इस ऐप के बारे में….
फिल्मोरा एक वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप वीडियो के बैकग्राउंड को आसानी से चेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो में इफेक्ट और टेम्पलेट लगा कर वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है. आपको बता दें फिल्मोरा वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर यूट्यूब और Vimeo जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके वीडियो को शेयर करने में मदद करता है.
आपको बता दें कि अपने नए फीचर AI पोर्ट्रेट के साथ, Filmora V10.5 केवल एक क्लिक में हरे रंग की स्क्रीन के बिना भी आपके वीडियो में मौजूद अनवांटेड बैकग्राउंड को रिमूव कर सकता है जिसमें पलक झपकने जितना समय लगता है. आपने सही सुना, बैकग्राउंड को मैनुअली एडिट करने में या ग्रीनस्क्रीन का उपयोग करने की अब आपको कोई जरूरत नहीं है. बस एक क्लिक करें और आप रिजल्ट देखने के बाद हैरान रह जाएंगे.
VSDC Video Editor
VSDC एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें बैकग्राउंड रिमूवर, मर्ज वीडियो फ़ाइल, कट, ज़ूम, इफेक्ट्स, ऑडियो और बहुत सारे दमदार फीचर्स एक ही जगह पर मिल जाते हैं. इस टूल में आपके वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने का मौका मिलता है. इसमें एक मल्टी कलर्ड क्रोमा की भी शामिल है.
यह भी पढ़ें :
iPhone 15 सीरीज की इंडिया में सेल इस तारीख से होगी शुरू, जानिए लॉन्चिंग डेट और बाकी डिटेल