Wings Meta Launches New Smartwatch Under Rs 1500 Gives Competition To Fire Boltt Watch

- Advertisement -


Wings Meta Smartwatch : इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट में नए प्लेयर के आने से यूजर्स को काफी फायदा हो रहा है, अब यूजर्स 1000 से 1500 रुपये की रेंज में बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. हाल ही में Wings Meta ने अपनी नई वॉच लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम है और ये Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus को कड़ी टक्कर देती है.

अगर आप Wings Meta स्मार्टवॉच के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके बारे में यहां हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. साथ ही आपको बताएंगे कि Wings Meta वॉच किन मायनों में फायर बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच से अलग है.

Wings Meta स्मार्टवॉच के फीचर्स 

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एडवांस सिंगल चिप दी गई है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे. अगर आपको घर पर एक्सरसाइज करने छकी आदत है तो यह मोड्स आपके काफी काम आ सकते हैं. ये आपका डाटा भी सेव करेंगे. साथ ही हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करेंगे. यह वॉच आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी. इसमें हेल्थ ट्रैकर्स दिए गए हैं जिसमें कैलोरी ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप काउंटर शामिल हैं.

इसमें 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. साथ ही 550 निट्स ब्राइटनेस दी गई है. यह स्मार्टवॉच एंटी-फिंगरप्रिंट ऑलियोफोबिट कोटिंग के साथ आती है. इसमें दमदार बैटरी लाइफ दी गई है जो बिना कॉलिंग के 7 दिन की बैटरी लाइफ और कॉलिंग के साथ 3 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराती है. इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेसेस का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 5 Menu UI ऑप्शन भी उपलब्ध है.











फीचर्स Wings Meta स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus वॉच
वॉच का डिस्प्ले 1.85 इंच का डिस्प्ले 1.83 इंच
रिफ्रेश रेट 60 HZ जानकारी नहीं
ब्राइटनेस 550 निट्स 280 निट्स
स्पोर्ट्स मोड 100+ 100+
बैटरी लाइफ 7 दिन 8 दिन
हेल्थ ट्रैकर्स कैलोरी ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप काउंटर आदि कैलोरी ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप काउंटर आदि
वॉचफेस 100+ मल्टीपल वॉच फेस

Wings Meta स्मार्टवॉच में एडवांस ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही 10 कॉन्टैक्ट्स को भी वॉच में सेव किया जा सकता है. डायल पैड, इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी इस वॉच में दिया गया है. इनके अलावा रेज टू वेक फंक्शन, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, ई-कार्ड सपोर्ट, पासवर्ड लॉक, फाइंड वॉच फोन सपोर्ट, कैलक्यूलेटर, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस वॉच को1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं फायर बोल्ट Ninja Call Pro Plus वॉच को 14,99 रुपये में खरीदा जा सकता है.

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!