OnePlus Teases New Android Tablet Check Design Details

- Advertisement -


Oneplus Upcoming Tablet: वनप्लस जल्द भारत में एक टैबलट लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने नए टैबलेट को ट्विटर पर टीज किया है. पोस्ट करते हुए कंपनी ने लिखा- AllPlay, Allday कमिंग सून. यानि कंपनी एक ऐसा टैबलेट ला रही है जिसकी बैटरी दिन भर चलने वाली है. लीक्स की माने तो ये टैबलट OnePlus Pad Go हो सकता है. टीज़र के मुताबिक, आपको पिछले टैबलेट की तरह एक कैमरा टॉप सेंटर में मिलेगा और बीच में कंपनी का लोगो होगा.

फिलहाल भारत में कंपनी एक ही टैबलेट बेचती है जिसे वनप्लस पैड कहा जाता है. एंड्रॉइड टैबलेट डॉल्बी विजन डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्पीकर और हाई-एंड 5G चिपसेट जैसी प्रीमियम सुविधाएं प्रदान करता है. हालांकि इस टैबलेट की कीमत अन्य कंपनियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. ऐसे में हो सकता है कि कंपनी का आने वाला टैबलेट सस्ता हो.  

वनप्लस पैड के स्पेक्स

कंपनी के पहले टैबलेट में आपको 11.6 इंच की LCD डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. डिस्प्ले 500 निट्स के ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें आपको MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. टैबलेट में  8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. बैटरी की बात करें तो Oneplus pad में आपको 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 37,999 रुपये है.

Oneplus 12 भी होगा लॉन्च

कंपनी अगले साल की शुरुआत में Oneplus 12 को लॉन्च कर सकती है. मोबाइल फोन को लेकर अब तक कई तरह के लीक्स आ चुके हैं. फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 16GB या 24GB रैम मिल सकती है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है. Oneplus 12 में100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है.

इधर, बीते दिन हॉनर ने भारत में Honor 90 स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप 8/256GB और 12/512GB में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. 

यह भी पढ़ें:

NavIC: देसी जीपीएस के लिए हो जाएं तैयार, अब हर फोन के साथ आएगा ISRO का सॉफ्टवेयर

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!