X Formerly Twitter Video Calling Feature And Its Related Settings Preview Is Leaked Check Details

- Advertisement -


X video Call Feature: ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जा रहा है उसमें जल्द आपको वीडियो और वॉइस कॉल का ऑप्शन मिलेगा. इस बात का ऐलान खुद एलन मस्क ने किया था. दरअसल, मस्क इस ऐप को ‘द एवरीथिंग’ ऐप बनाना चाहते हैं. आने वाले समय में आपको पेमेंट फीचर भी एक्स पर मिलेगा. इस बीच, कंपनी के वीडियो-वॉइस कॉल फीचर की कुछ जानकारी लीक हुई है. इस फीचर से सम्बंधित एक पोस्ट X News Daily नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. नए वीडियो और वॉइस कॉल फीचर के लिए आपको तमाम ऑप्शन ‘Messages Settings’ के अंदर मिलेंगे.

3 इम्पोर्टेन्ट सेटिंग्स

कॉलिंग फीचर की जानकारी @swak_12 नाम के यूजर ने शेयर की है. वीडियो-वॉइस कॉल फीचर को ऑन करने के लिए आपको ‘Messages Settings’ के अंदर एक ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन करने के बाद आप ये भी तय कर पाएंगे कि आपको कौन कॉल कर सकता है. आप कांटेक्ट लिस्ट, वेरिफाइड यूजर्स या पीपल यू फॉलो में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. आप चाहें तो सभी ऑप्शन को भी टिक कर सकते हैं. इस सेटिंग्स को अप्लाई करने के बाद केवल सम्बंधित लोग ही आपको कॉल कर पाएंगे.

नया कॉलिंग फीचर एंड्रॉइड, iOS, Mac और iPad सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा.  

कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी?

एक्स पर आने वाला कॉलिंग फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड फिलहाल नहीं होगा. एलन मस्क ने कुछ समय पहले कहा था कि शुरुआत में ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होगा लेकिन बाद में कंपनी इसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बना देगी जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे. एक्स पर आने वाला ये फीचर सिर्फ वेरिफाइड यानि प्रीमियम यूजर्स तक ही सीमित रह सकता है.

बता दें, इससे पहले भी कई ऐसे फीचर्स हैं जो कंपनी ने सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए जारी किए हैं और कुछ को फ्री यूजर्स से छीनकर वेरिफाइड यूजर्स को दे दिया है. इसमें से एक टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA की सुविधा है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 को टक्कर देने आ रहा Pixel 8, खासियत जानकर ड्रॉप कर देंगे आईफोन 15 खरीदना

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!