Meta Connect 2023: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने Meta Connect 2023 का आयोजन किया. मेटा ने अपने इस दो दिन के इवेंट में कई बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिसमें मेटा की ओर से AI चैटबॉट, स्मार्ट ग्लास, Meta Quest 3, Xbox क्लाउड गेमिंग और EMU- AI Stickers लॉन्च किए.
मेटा ने Meta Connect 2023 इवेंट का आयोजन कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में किया, यहीं मेटा का मेन ऑफिस है. इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए देश-विदेश से लोग आए. साथ ही Meta Connect 2023 इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने कई दूसरी घोषणा भी की.
जेनरेटिव AI चैटबॉट
Meta Connect 2023 इवेंट में मेटा की ओर से मल्टी पर्सोना चैटबॉट पेश किया गया, यह चैटबॉट टेक्स्ट रिएक्शन और फोटो-रियलस्टिक इमेज, दोनों को जनरेट कर सकता है. जुकरबर्ग ने कहा कि इस नए इनोवेशन के साथ वो इस बात का ध्यान रखेंगे कि ये तकनीकियां हर किसी के लिए सुलभ हों. ऐसे नए प्रोडक्ट बनाना जरूरी है जो हर किसी के लिए किफायती हों. जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि चैटबॉट को माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन के साथ साझेदारी के माध्यम से रियल टाइम की जानकारी की जानकारी मिलेगी
उन्होंने कहा कि कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बना रही है, जिसका उपयोग डेवलपर्स और आम लोग एक साथ कर सकें. इसका उपयोग वे अपने कस्टम एआई बॉट बनाने के लिए कर सकते हैं, जिनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर प्रोफाइल होगी और मेटावर्स में अवतार के रूप में दिखाई देगी.
Meta Quest 3
इस इवेंट में क्वेस्ट 3 भी लॉन्च किया गया, जो हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और बेहतर ग्राफिक्स वाला हैंडसेट मॉडल है, यह डिवाइस फुल कलर पास थ्रू तकनीक का इस्तेमाल करके 10 गुना ज्यादा पिक्सल देता है और इससे 110 डिग्री व्यू एरिया कवर होता है. Meta Quest 3 को मेटा ने 500 डॉलर की प्राइस पर लॉन्च किया है, जिसमें क्वेस्ट+ वीआर का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Xbox Cloud Gaming
मेटा ने अपने इस इवेंट में क्वेस्ट सॉफ्टवेयर का भी अनाउंसमेंट किया ये नेक्स्ट जनरेशन का सॉफ्टवेयर होगा, जिसमें Rolox को भी शामिल किया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिए वर्चुअल स्क्रीन और मिक्स्ड रियालिटी स्पेस में प्लोट की जा सकती है. मेटा इसे इसी साल दिसंबर में लॉन्च करने वाली है.
Ray-Ban Meta smart glasses
मेटा ने आपको अपने नए रे-बैन स्मार्ट ग्लास को पेश किया है. इसमें आपको दोनों आंखों के किनारे पर दो राउंड मॉड्यूल मिलेंगे, जिस में एक 12 मेगापिक्सेल कैमरा और एक एलईडी लाइट दी है. यह आपको दूसरों की रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही आप इन ग्लासेस के साथ अपने फ्रेंड्स और फॉलोवर्स के साथ लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं. अब आप इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :
SIM Swap Fraud: ठगी से बचाने के लिए ट्राई का नया उपाय, अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में आएगी ये मुश्किल