<p style="text-align: justify;">मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट बाजार में जुलाई से लेकर सितंबर के बीच साल दर साल 3% की गिरावट आई है. तीसरे क्वॉर्टर में इस बार 47 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए गए हैं जिसमें टॉप पर सैमसंग की हिस्सेदारी है. कोरियन कंपनी सैमसंग ने Q3 2023 में 18% की बाजार हिस्सेदारी के साथ 7.9 मिलियन यूनिट की शिपिंग के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाये रखी. दूसरे स्थान पर 7.6 मिलियन शिपमेंट के साथ चीनी ब्रांड शाओमी है. शाओमी ने सस्ते 5G फोन लॉन्च कर बाजार में अच्छा मार्केट शेयर हासिल किया है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>टॉप-5 से 4 हैं चीनी कंपनियां </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कैनालिस की रिपोर्ट में बताया गया कि वीवो 7.2 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि रियलमी और ओप्पो 5.8 मिलियन और 4.4 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. कैनालिस के वरिष्ठ विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा कि फेस्टिवल सेल के दौरान सभी ब्रांड ने अपने बजट 5G फोन पर ज्यादा जोर दिया जिसकी वजह से इनका मार्केट शेयर अच्छा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">शाओमी ने Redmi 12 5G और Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इसी तरह रियलमी ने Realme 11x 5G और Realme 11 5G को बाजार में पेश कर लोगों को सस्ते फोन के ऑप्शंन दिए. इस साल के तीसरे क्वार्टर में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की भी खूब बिक्री हुई है और लोगों ने फेस्टिवल सेल में जमकर Samsung Galaxy S23 सीरीज, iPhone 14 और iPhone 13 को खरीदा है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मोटोरोला, वनप्लस, टेक्नो का रहा मामूली प्रदर्शन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कैनालिस के वरिष्ठ विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा कि भले ही बाजार में मामूली बढ़त देखी गई हो लेकिन शीर्ष पांच ब्रांडों के शिपमेंट में साल-दर-साल गिरावट आई है. टॉप 5 के अलावा दूसे ब्रांड्स जैसे मोटोरोला, वनप्लस, टेक्नो आदि ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और समग्र बाजार शिपमेंट को स्थिर बनाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="15,000 के बजट में कुछ बढ़िया 5G फोन, इस मॉडल में मिलेगी 6000 mAh की बैटरी " href=" target="_blank" rel="noopener">15,000 के बजट में कुछ बढ़िया 5G फोन, इस मॉडल में मिलेगी 6000 mAh की बैटरी </a></strong></p>
लोगों को खूब पसंद आ रहे सस्ते 5G फोन, तीसरे क्वार्टर में 47 मिलियन फोन हुए शिप, टॉप पर ये कंपनी
Related articles