WhatsApp Testing YouTube Like Forward And Rewind Video Controls

- Advertisement -


WhatsApp Update: वॉट्सऐप एक नए अपडेट पर काम कर रहा है जो आपको लंबी वीडियो को फॉरवर्ड और रिवाइंड करने की सुविधा देगा. यानि जिस तरह अभी आप यूट्यूब पर वीडियो को 10 सेकंड आगे और पीछे कर पाते हैं, ठीक ऐसा ही ऑप्शन कंपनी वॉट्सऐप में भी देने वाली है. इसकी मदद से आप लंबी वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड तरीके से जल्दी देख पाएंगे और काम के कंटेंट को कम समय में समझ पाएंगे. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा के 2.23.24.6 वर्जन में देखा गया है जिसे कंपनी आने वाले समय में सभी के लिए लाइव कर सकती है.  

यदि आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं. वॉट्सऐप एंड्रॉइड, iOS, वेब और विंडो के लिए बीटा प्रोग्राम ऑफर करता है.

इस फीचर पर भी चल रहा काम

वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ऐप में एक दूसरी प्रोफाइल भी बना पाएंगे. यानि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट में एक अल्ट्रनेटिव प्रोफाइल बना सकेंगे जो अनजान लोगों के साथ बातचीत करने में काम आएगी. इस फीचर की मदद से आपकी प्रोफाइल फोटो, नाम और दूसरी जानकारी छिप जाएगी और आप एक नए नाम और फोटो के साथ अनजान लोगों के साथ बातचीत कर पाएंगे. ये फीचर्स यूजर्स की प्राइवेसी को ऐप पर बेहतर बनाएगा और आप अनजान लोगों से सेफ रह पाएंगे.

कैसे बना सकेंगे Alternate profile? 

  • सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ऐप ओपन करें.
  • इसके बाद सेटिंग> प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
  • अब माई कॉन्टैक्ट में जाकर सिलेक्टिव कॉन्टैक्ट के लिए प्रोफ़ाइल फोटो विजिवल करें.
  • एक अलग फोटो और नाम के साथ एक वैकल्पिक प्रोफाइल बनाएं.
  • ये सुनिश्चित करते हुए सेटिंग्स अपडेट करें कि वैकल्पिक प्रोफाइल केवल सिलेक्टिव यूजर्स को दिखाई दें. 

यह भी पढ़ें:

iPhone में Chrome से करते हैं ब्राउजिंग तो जान लीजिए ये अपडेट, मिलेगा ये ऑप्शन 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!